Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GMR Power and Urban Infra Ltd share surges 3 percent today after this news price 132 rupees

उत्तर प्रदेश में 75.69 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित करेगी यह कंपनी, अप्रूवल के बाद शेयर खरीदने की लूट, ₹132 पर आया भाव

  • GMR Power and Urban Infra Ltd: जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान 3% से अधिक चढ़कर 132.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 01:24 PM
share Share
Follow Us on

GMR Power and Urban Infra Ltd: जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान 3% से अधिक चढ़कर 132.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, 8 जनवरी को कंपनी ने कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 75.69 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित करने और बनाए रखने की परियोजना के फाइनेंस के लिए भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) से अप्रूवल मिल गया है।

क्या है डिटेल

जीएमआर पावर ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹3,467.02 करोड़ है। इसे टेक्निकल पार्टनर के रूप में बॉश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (बॉश) के साथ कंसोर्टियम में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसमें पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीयूवीएनएल) के तहत वाराणसी, आज़मगढ़, प्रयागराज और मिर्ज़ापुर के साथ-साथ दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तहत आगरा और अलीगढ़ ज़ोन सहित प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। जीपीयूआईएल ने सितंबर 2023 में कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

ये भी पढ़ें:2 दिन 135 गुना सब्सक्रिप्शन, IPO में दांव लगाने की होड़, ₹210 प्रीमियम पर GMP

कंपनी के शेयरों के हाल

जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा लिमिटेड के शेयरों में पिछले पांच दिन में 10% चढ़ा है। छह महीने में यह शेयर 35% तक चढ़ गया। इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 4% तक की तेजी देखी गई। सालभर में कंपनी के शेयर 137% तक चढ़ गए। इस दौरान यह शेयर 53 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। पांच साल में इस शेयर में 200% से अधिक की तेजी देखी गई। इसका मार्केट कैप 9,096.29 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों के 52 वीक हाई 169.20 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 38.60 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें