Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mutual funds buys stake in paytm during q2 share rose 71 percent in 3 month

Paytm ने 90 दिन में दिया 71% का रिटर्न, Mutual funds का कंपनी पर बढ़ा भरोसा

  • Paytm Share Price: निप्पन सहित कई म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर तिमाही के दौरान पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। इस दौरान शेयर बाजार में पेटीएम ने पोजीशनल निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दिया है।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 14 Oct 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on

Paytm Share: म्यूचुअल फंड्स का पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स (One97 Communications) के शेयरों पर भरोसा बढ़ा है। जुलाई से सितंबर के दौरान इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। बता दें, शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों के दौरान पेटीएम के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत में (30 जून 2024) पेटीएम के शेयरों का भाव 402.20 रुपये था। जोकि दूसरी तिमाही के अंत में (30 सितंबर 2024) को 688.35 रुपये के स्तर पर बीएसई में बंद हुआ। यानी इन 3 महीनों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 71 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:Adani की इन कंपनियों में 19000 करोड़ रुपये का निवेश, किसने बढ़ाई हिस्सेदारी

Mutual funds ने बढ़ाई हिस्सेदारी

जून तिमाही के अंत में पेटीएम में mutual funds की कुल हिस्सेदारी 6.80 प्रतिशत थी। उनके पास पेटीएम के 4.32 करोड़ शेयर थे। जबकि दूसरी तिमाही के अंत में mutual funds की हिस्सेदारी 7.86 प्रतिशत हो गई। अब म्युचुअल फंड कंपनियों के पास पेटीएम के करीब 5 करोड़ शेयर हैं। कंपनी के नजरिए से देखें तो यह अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का भरोसा बढ़ने से रिटेल निवेशक भी कंपनी के शेयरों के प्रति आकर्षित होते हैं।

किस Mutual funds की कितनी हिस्सेदारी

Nippon Mutual Fund ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। पहली तिमाही में निप्पन के पास कंपनी के 1.11 करोड़ शेयर थे। जोकि दूसरी तिमाही के समाप्त होने के बाद 1.44 करोड़ हो गए। जिसकी वजह से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.76 प्रतिशत से बढ़कर 2.27 प्रतिशत हो गई। Mirae Mutual Funds ने भी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। कंपनी में अब उनकी हिस्सेदारी 4.49 प्रतिशत हो गई है।

ये भी पढ़ें:Dmart के शेयर 9% लुढ़के, इस बात से परेशान हैं निवेशक

बीएसई में आज कंपनी के शेयर 730 रुपये पर खुले थे। इसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 735.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, उसके बाद पेटीएम के स्टॉक में नरमी देखने को मिली है। पेटीएम का 52 वीक हाई 998.30 रुपये और 52 वीक लो लेवल 310 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें। यह सिर्फ शेयरों के प्रदर्शन की जानकारी है। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद-बिक्री की सलाह नहीं देता।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें