Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mutual fund icici prudential delivered huge return 10000 sip turn into 78 lakh rupees

गजब का म्यूचुल फंड: ₹10,000 के SIP को बना दिया ₹78.32 लाख, निवेशक गदगद

Mutual Fund: शेयर बाजार हो या म्यूचुअल फंड में निवेश लंबी अवधि में हमेशा मुनाफा देता है। ज्यादातर समय देखा गया है कि म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश फायदेमंद रहा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 18 April 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on

Mutual Fund: शेयर बाजार हो या म्यूचुअल फंड में निवेश लंबी अवधि में हमेशा मुनाफा देता है। ज्यादातर समय देखा गया है कि म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश फायदेमंद रहा है। आज हम आपको एक ऐसे ही फंड के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। यह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड (icici prudential) है।

निवेशकों को तगड़ा रिटर्न

बता दें कि अगर किसी निवेशक ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के ब्लू चिप फंड में इसके शुरुआत यानी मई 2008 में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो मार्च 2024 तक यह बढ़कर 9.6 लाख रुपये हो गया होता। इस हिसाब से उसने निवेशकों को 9 गुना से अधिक का रिटर्न दिया है। इस फंड ने 2009 से अब तक सालाना 15.33% चक्रवृद्धि दर से रिटर्न दिया है।

 

ये भी पढ़ें:सरकार से मिला ऑर्डर तो रॉकेट बन गया शेयर, 2 दिन से दे रहा मुनाफा, 39% चढ़ा भाव
ये भी पढ़ें:₹1000 करोड़ के ऑर्डर से तूफान बन गया यह शेयर, खरीदने को टूटे निवेशक

SIP रिटर्न भी शानदार

बता दें कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड का SIP रिटर्न भी शानदार रहा है। अगर किसी निवेशक ने इस फंड में 16 साल में 10,000 रुपये मंथली का एसआईपी किया होता। यानी करीबन 19 लाख रुपये का एसआईपी निवेश आज की तारीख में 78.32 लाख रुपये हो गया होता। इस दौरान इसका 16.15% का रिटर्न रहा है। वहीं, बेंचमार्क में इसी निवेश पर केवल 14.30% का रिटर्न मिला है। बता दें कि सालभर में इस फंड ने 42.23% का रिटर्न दिया है। वहीं, बेंचमार्क ने इस दौरान केवल 34.97% का रिटर्न दिया है।

आपको बता दें कि इस फंड की टॉप होल्डिंग्स में फाइनेंस सर्विस(22%), तेल, गैस और ईंधन (12.92%), ऑटोमोबाइल व ऑटो कंपोनेंट्स (10.23%) और आईटी (8.99%) सेक्टर हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें