सरकार से मिला ऑर्डर तो रॉकेट बन गया यह शेयर, 2 दिन से दे रहा मुनाफा, 39% चढ़ा भाव
डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस (Dynacons Systems & Solutions Ltd Share) के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
Dynacons Share: डायनाकन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस (Dynacons Systems & Solutions Ltd Share) के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज बुधवार को भी 16% तक चढ़ गए और 1311.95 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। पिछले दो कारोबारी दिनों में यह शेयर 39% तक चढ़ गया है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) से 233 करोड़ रुपये ऑर्डर मिला हुआ है।
क्या है डिटेल?
डायनाकॉन्स ने कहा कि इस महत्वपूर्ण ऑर्डर में एप्लिकेशन सर्विस प्रोवाइडर (एएसपी) मॉडल पर काम करते हुए फिनेकल 7.0 से फिनेकल 10.2.25 तक कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (सीबीएस) का अपग्रेडेशन और माइग्रेशन शामिल है। ऑर्डर के दायरे में 8 राज्यों में 38 राज्य सहकारी बैंकों की 1391 शाखाओं की सेवा शामिल है। परियोजना के दायरे में कोर बैंकिंग सॉल्यूशन अपग्रेड, माइग्रेशन और रखरखाव के साथ-साथ एचपीई, ओरेकल, फोर्टिनेट, ऐरे और वर्सा जैसे प्रमुख प्रौद्योगिकी विक्रेताओं से बुनियादी ढांचे और नेटवर्क संवर्द्धन शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि ऑर्डर से डायनाकॉन्स को बीएफएसआई सेगमेंट में सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में प्रमुख प्येलर में से एक बनने में मदद मिलेगी।
सालभर में 112% चढ़ गया शेयर
इस साल अब तक यह शेयर 112 प्रतिशत बढ़ गया है। इस बीच 26 मार्च को डायनाकन्स ने घोषणा की थी कि उसे डेटा सेंटर टेक रिफ्रेश पहल के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा 41.72 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है। एनपीसीआई भारत में एक मजबूत भुगतान और निपटान अवसंरचना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एनपीसीआई यूपीआई भुगतान, भारत बिल भुगतान, रुपे कार्ड, फास्ट टैग और अन्य सहित महत्वपूर्ण सेवाओं की सुविधा प्रदान करता है। इससे पहले, फरवरी में डायनाकन्स को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से 90.02 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।