Multibagger TAC Infosec Share zoomed 1200 Percent Vijay Kedia bets Big एक साल में 1200% बढ़ा इस शेयर का दाम, विजय केडिया का है शेयर पर बड़ा दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger TAC Infosec Share zoomed 1200 Percent Vijay Kedia bets Big

एक साल में 1200% बढ़ा इस शेयर का दाम, विजय केडिया का है शेयर पर बड़ा दांव

  • टीएसी इंफोसेक के शेयर एक साल में 1200% से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को 5 पर्सेंट चढ़कर 1395.95 रुपये पर बंद हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 106 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
एक साल में 1200% बढ़ा इस शेयर का दाम, विजय केडिया का है शेयर पर बड़ा दांव

एक छोटी कंपनी टीएसी इंफोसेक ने एक साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर एक साल में 1200 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को 5 पर्सेंट चढ़कर 1395.95 रुपये पर बंद हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 106 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 मार्च 2024 को खुला था और यह 2 अप्रैल तक ओपन रहा। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का टीएसी इंफोसेक पर बड़ा दांव लगा हुआ है।

पहले ही दिन 106 रुपये से 300 रुपये के पार पहुंच गए थे शेयर
टीएसी इंफोसेक के आईपीओ में शेयर का दाम 106 रुपये था। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2024 को 290 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 304.50 रुपये पर पहुंच गए। 106 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले टीएसी इंफोसेक के शेयर पहले ही दिन 185 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1420.65 रुपये है। वहीं, टीएसी इंफोसेक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 261.10 रुपये है।

ये भी पढ़ें:75% से ज्यादा चढ़ सकता है यह शेयर, 1470 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद तूफानी तेजी

विजय केडिया के पास हैं 1500000 से ज्यादा शेयर
दिग्गज निवेशक विजय केडिया का टीएसी इंफोसेक पर बड़ा दांव है। विजय केडिया के पर्सनल पोर्टफोलियो में टीएसी इंफोसेक के 11,47,500 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10.95 पर्सेंट है। वहीं, विजय केडिया के बेटे अंकित केडिया के पास टीएसी इंफोसेक के 3,82,500 शेयर हैं। कंपनी में अंकित केडिया की हिस्सेदारी 3.65 पर्सेंट है। केडिया फैमिली के पास टीएसी इंफोसेक के टोटल 15,30,000 शेयर हैं। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा सितंबर 2024 तिमाही तक का है।

ये भी पढ़ें:टूटते बाजार में भी रॉकेट बना यह शेयर, 10 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी

422 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) का आईपीओ टोटल 422.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 433.8 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 768.89 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 141.29 गुना सब्सक्राइब हुआ।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।