Sterling and Wilson Share may reach 470 rupee company Stock jumped over 6 Percent on 1470 crore rupee order 75% से ज्यादा चढ़ सकता है यह शेयर, 1470 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sterling and Wilson Share may reach 470 rupee company Stock jumped over 6 Percent on 1470 crore rupee order

75% से ज्यादा चढ़ सकता है यह शेयर, 1470 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद तूफानी तेजी

  • स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयर 6% से ज्यादा उछलकर 266.40 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी को 3 नए सोलर और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स मिले हैं। यह प्रोजेक्ट्स 1470 करोड़ रुपये के हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि कंपनी के शेयर 470 रुपये तक जा सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
75% से ज्यादा चढ़ सकता है यह शेयर, 1470 करोड़ रुपये के ऑर्डर के बाद तूफानी तेजी

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 6 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 266.40 रुपये पर बंद हुए हैं। स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयरों में यह उछाल नए ऑर्डर मिलने के बाद आया है। कंपनी को 3 नए सोलर और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स मिले हैं। स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को मिले यह प्रोजेक्ट्स 1470 करोड़ रुपये के हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है।

कंपनी के शेयरों को मिला 470 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयरों को 470 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, मंगलवार के क्लोजिंग लेवल से स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयर 75 पर्सेंट से ज्यादा उछल सकते हैं। स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 828 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 218.20 रुपये है।

ये भी पढ़ें:टूटते बाजार में भी रॉकेट बना यह शेयर, 10 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी

6 महीने में 55% से ज्यादा टूट गए हैं कंपनी के शेयर
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर पिछले छह महीने में 55 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 598.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2025 को 266.40 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 43 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 471.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2025 को 266 रुपये के ऊपर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।