25 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, ₹35 के शेयर ने चौंकाया, खरीदने की मची लूट, 8000% चढ़ गया भाव
- Multibagger stocks: शेयर बाजार में बीएसई लिस्टेड एक ऐसा शेयर है जो कि हर दिन अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहा है। इस शेयर में पिछले 25 दिन से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। जी हां..28 अगस्त के कारोबारी सेशन से स्टॉक में लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है।
Multibagger stocks: शेयर बाजार में बीएसई लिस्टेड एक ऐसा शेयर है जो कि हर दिन अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहा है। इस शेयर में पिछले 25 दिन से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। जी हां..28 अगस्त के कारोबारी सेशन से स्टॉक में लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। आज मंगलवार को भी यह शेयर फोकस में है और इसमें 5% का अपर सर्किट लगा है। हम बात कर रहे हैं- एराया लाइफस्पेसेज के शेयरों (Eraaya Lifespaces Ltd) की। कंपनी के शेयर आज 5% चढ़कर 2767.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। महीनेभर में यह शेयर 180% चढ़ गया है। इस साल अब तक यह शेयर 2200% तक चढ़ गया है। पिछले पांच दिन में इसमें 22% की तेजी देखी गई है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में स्टॉक लगभग 8,000 प्रतिशत तक बढ़ गया है और बीएसई पर इसका मार्केट कैप 5,087.69 करोड़ तक पहुंच गया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत मात्र 35 रुपये थी।
मैनेजमेंट में बदलाव
एराया लाइफस्पेस ने 30 सितंबर को एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसके बोर्ड ने रॉबिन रैना को एबिक्स के अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया है। एराया लाइफस्पेस ने हाल ही में बीमा, वित्तीय सेवाओं, स्वास्थ्य देखभाल और ई-लर्निंग के लिए ऑन-डिमांड सॉफ्टवेयर और ई-कॉमर्स क्षेत्रों में एक प्रसिद्ध कंपनी एबिक्स इंक का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। कंपनी ने बताया कि जांच से कंपनी की कार्यक्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस बीच, करण बग्गा को वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
क्या है डिटेल
आपको बता दें कि 2023 में जॉर्जिया स्थित एबिक्स ने 617 मिलियन अमेरिकी डॉलर के कर्ज पर डिफ़ॉल्ट के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में दिवालियापन के लिए आवेदन किया था। इसके बाद, एराया लाइफस्पेस ने नैस्डैक-लिस्टेड कंपनी के अधिग्रहण में रुचि दिखाई थी और सफल योजना प्रायोजक के रूप में उभरी। अधिग्रहण के लिए 1,250 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करने के बाद फर्म ने स्वामित्व ले लिया। अधिग्रहण के बाद एबिक्स चैप्टर 11 से बाहर निकल गया और सफलतापूर्वक अपना सारा कर्ज चुका दिया
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।