₹6 के शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, ₹1 लाख के बन गए ₹1 करोड़, निवेशकों की मौज
- Multibagger stock: कोविड के बाद कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (TRIL) है।
Multibagger stock: कोविड के बाद कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (TRIL) है। वैसे तो इस स्टॉक में मंगलवार को भारी बिकवाली थी लेकिन बीते कुछ साल में इसने निवेशकों को मालामाल किया है। मई 2020 में एनएसई पर 6.30 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर तक पहुंचने के बाद यह शेयर रिकवरी के ट्रैक पर ऐसा दौड़ा कि अब कीमत 626 रुपये पर है। इस तरह शेयर लगभग चार वर्षों में 100 गुना बढ़ गया है।
कब कितना रिटर्न
TRIL का शेयर एक महीने में एनएसई पर ₹415.50 से बढ़कर ₹626.50 हो गया है, जिससे शेयरधारकों को 50 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। YTD की अवधि में यह मिड-कैप स्टॉक लगभग 238 प्रति शेयर से बढ़कर 626.50 प्रति शेयर हो गया है, जो 2024 में 160 प्रतिशत से अधिक की तेजी को दिखाता है। पिछले छह महीनों में TRIL शेयर की कीमत लगभग ₹161 से बढ़कर ₹626.50 प्रति शेयर हो गई है। इस अवधि के दौरान शेयर में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 67.30 से बढ़कर ₹626.50 प्रति शेयर मार्क हो गया है, जो लगभग 850 प्रतिशत के रिटर्न को दिखाता है।
इसी तरह, TRIL शेयर की कीमत मई 2020 में ₹6.30 प्रति शेयर पर पहुंच गई। यह शेयर ₹626.50 पर पहुंच गया है, जिसका मतलब है कि मल्टीबैगर शेयर ने पिछले चार साल में अपने शेयरधारकों को 100 गुना रिटर्न दिया है।
करोड़पति बनाने वाला शेयर
अगर TRIL के शेयर में किसी निवेशक ने छह महीने पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी रकम ₹4 लाख में बदल गई होती। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और आज तक इस शेयर में निवेश किया हुआ है, तो उसका ₹1 लाख आज ₹9.50 लाख में बदल गया होता। कोविड के माहौल में किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसकी रकम ₹1 करोड़ में बदल जाती। इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹769.10 तो 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹63.05 है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।