इस शेयर ने डिविडेंड से किया मालामाल, फीके पड़ गए PPF-सुकन्या के रिटर्न
- Coal India Dividend: शेयर बाजार में लिस्टेड पीएसयू कोल इंडिया उन कंपनियों में से है जो समय-समय पर अपने निवेशकों को डिविडेंड देती है। FY24 में इस कंपनी ने ₹24.50 के डिविडेंड का ऐलान किया।
Coal India Dividend: शेयर बाजार में लिस्टेड पीएसयू कोल इंडिया उन कंपनियों में से है जो समय-समय पर अपने निवेशकों को डिविडेंड देती है। FY24 में इस कंपनी ने ₹24.50 के डिविडेंड का ऐलान किया। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने तीन बार में क्रमश: ₹4,₹15.25 और ₹5.25 डिविडेंड बांटने के इरादे के बारे में बताया। बता दें कि एनएसई पर कोल इंडिया के शेयर की कीमत 31 मार्च 2024 को ₹213.65 प्रति शेयर थी। इस लिहाज से देखें तो FY24 में कोल इंडिया ने 11.50 प्रतिशत के डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड सार्वजनिक भविष्य निधि या PPF ब्याज दर, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) ब्याज दर और बैंक FD रिटर्न से बेहतर है।
कब कितना डिविडेंड
-कोल इंडिया के शेयरों ने अपने पात्र शेयरधारकों को ₹4 प्रति शेयर डिविडेंड के भुगतान के लिए 18 अगस्त 2023 को एक्स-डिविडेंड डेट पर कारोबार किया।
-21 नवंबर 2023 को ₹15.25 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए एक्स-डिविडेंट डेट था।
-20 फरवरी 2024 को कोल इंडिया के शेयरों ने वित्त वर्ष 2024 में आखिरी बार ₹5.25 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए एक्स-डिविडेंड का कारोबार किया।
बता दें कि FY24 में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) ब्याज दर 7.10 प्रतिशत पर रही। वहीं, सुकन्या की ब्याज दर 8.20 प्रतिशत और बड़े बैंकों द्वारा दिए गए बैंक FD रिटर्न छह से साढ़े छह प्रतिशत पर रहे।
सरकार को कितना मिला डिविडेंड
केंद्र को पीएसयू कंपनियों से वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान लगभग 63,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला है। यह संशोधित बजट अनुमान से 26 प्रतिशत अधिक है। सरकार को बीते मार्च महीने में में ओएनजीसी (2,964 करोड़ रुपये), कोल इंडिया (2,043 करोड़ रुपये), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (2,149 करोड़ रुपये), एनएमडीसी (1,024 करोड़ रुपये), एचएएल (1,054 करोड़ रुपये) और गेल (1,863 करोड़ रुपये) से अच्छी डिविडेंड रकम की किस्तें मिलीं।
शेयर का हाल
कोल इंडिया के शेयर की कीमत अभी 454.30 रुपये है। बीते मंगलवार को यह एक दिन पहले के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। 16 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत 487.75 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। कंपनी का वर्तमान में मार्केट कैपिटल 2.79 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।