14 दिन से इस शेयर को खरीदने की मची है लूट, 2300% चढ़ गया है भाव, 8 फ्री शेयर दे रही कंपनी
- Multibagger stock: मल्टीबैगर स्टॉक भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers Ltd) के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज 5% चढ़ गए और इसमें अपर सर्किट लग गया।
Multibagger stock: मल्टीबैगर स्टॉक भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers Ltd) के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज 5% चढ़ गए और इसमें अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर आज 1334.40 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। पांच दिन में कंपनी के शेयर 21% से अधिक और इस साल अब तक 2300% चढ़ गया है। कंपनी के शेयर में गुरुवार को लगातार 14वें दिन अपर सर्किट लगा है। भारत ग्लोबल ने पूर्ण स्वामित्व वाली दुबई सहायक कंपनी द्वारा सुरक्षित ₹251 करोड़ के ऑर्डर मिला है।
क्या है डिटेल
भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर की कीमत 30 अक्टूबर से लगातार बढ़ रही है और 29 अक्टूबर 2024 को ₹642.20 के निचले स्तर पर बंद होने की अवधि के दौरान भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर की कीमत दोगुनी से अधिक हो गई है। खासकर भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर की कीमत में अब तक 2300% की वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 5511% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
क्या है ऑर्डर डिटेल
भारा ग्लोबल डेवलपर्स ने 21 नवंबर 2024 को अपनी विज्ञप्ति में कहा कि दुबई में स्थित इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने प्रमुख थोक विक्रेताओं को हीरे, माणिक, पन्ना और नीलम और खासकर डिजाइनर ज्वैलरी बुटीक सहित हाई वैल्यू के कीमती पत्थरों के प्रोसेसिंग और सप्लाई और के लिए कई ऑर्डर हासिल किए हैं। इसके अलावा, सहायक कंपनी को वैश्विक ग्राहकों को सोने और पैलेडियम जैसी कीमती मेटल्स को रिफाइन करने और आपूर्ति करने का काम सौंपा गया है।
इन ऑर्डरों का कुल कीमत लगभग AED 109 मिलियन यानी ₹251 करोड़ है। भारत ग्लोबल डेवलपर्स के अनुसार ये ऑर्डर इसकी सहायक कंपनी की राजस्व पाइपलाइन में पर्याप्त वृद्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं और आने वाले महीनों में सफल निष्पादन पर 10-12% का अनुमानित लाभ मार्जिन प्राप्त होने की उम्मीद है।
8 बोनस शेयर दे रही कंपनी
बता दें कि 18 नवंबर को भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने 08:10 के अनुपात में यानी 8 (आठ) नए बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की घोषणा की थी। इसके अलावा कंपनी ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।