Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Upcoming IPO c2c advanced systems ipo open tomorrow 22 nov gmp surges 109 percent premium

खुलने से ठीक पहले 109% प्रीमियम पर पहुंचा IPO, ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग पर पैसे डबल होने के संकेत, कल से मौका

  • Upcoming IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। कल से एक ऐसा आईपीओ आ रहा है, जो कि ग्रे मार्केट में अभी से ही 109% प्रीमियम पर पहुंच गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

Upcoming IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। कल से एक ऐसा आईपीओ आ रहा है, जो कि ग्रे मार्केट में अभी से ही 109% प्रीमियम पर पहुंच गया है। हम बात कर रहे हैं- डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems IPO) के आईपीओ की। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 214-226 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ शुक्रवार 22 नवंबर को खुलकर 26 नवंबर को बंद होगा। इससे 99 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने की योजना है।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयर ग्रे मार्केट में 245 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की 471 रुपये पर लिस्टिंग संभव है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को 109% का मुनाफा हो सकता है। आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्ट होंगे। लिस्टिंग की संभावित तारीख 29 नवंबर है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका में घूसखोरी मामले पर अडानी ग्रुप का बड़ा बयान, कहा- निराधार हैं आरोप
ये भी पढ़ें:अडानी समूह के शेयरों में भूचाल, 23% तक टूट गए स्टॉक्स, डूब गए ₹2.45 लाख करोड़

क्या है डिटेल

यह आईपीओ पूर्णतः 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 43.83 लाख नए शेयरों पर आधारित है। सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक लक्ष्मी चंद्रा ने कहा, ‘‘ यह धनराशि हमारी कार्यशील पूंजी को मजबूत करेगी, हमारे रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वित्तीय मजबूती प्रदान करेगी। साथ ही हमारे ग्राहकों की संख्या बढ़ाएगी और हमारे बढ़ते ग्राहक आधार को सहायता प्रदान करेगी।’’ सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों के लिए जटिल प्रणालियों के विकास में विशेषज्ञता रखती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें