Q4 नतीजों के बाद मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, लगा 20% का अपर सर्किट
- Stock Market: शेयर बाजारों में आज मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी सेलन एक्सप्लोरेशन के शेयरों में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तिमाही नतीजों के बाद दर्ज की गई है।
Multibagger Stocks: सेलन एक्सप्लोरेशन (Selan Exploration Q4 Result) के शेयरों की कीमतों में आज 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तिमाही नतीजों के बाद दर्ज की गई है। जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 103 प्रतिशत बढ़ा है। तिमाही नतीजे आने के बाद सेलम एक्सप्लोरेशन के शेयरों का भाव अचानक से आज तेज रफ्तार के साथ भागने लगा।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में 100% का इजाफा
सेलम एक्सप्लोरेशन की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 12.25 करोड़ रुपये का रहा है। जनवरी से मार्च 2023 के दौरान यह 6.03 करोड़ रुपये था। रेवन्यू की बात करें तो यह मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 56.28 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी का EBITDA भी 28.06 करोड़ रुपये रहा है। इसमें भी पिछले साल के मुकाबले इस बार 49 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
52 वीक हाई पर शेयर
मंगलवार को सेलम एक्सप्लोरेशन के शेयरों का भाव बीएसई में 649.75 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। जिसकी वजह से शेयरों का भाव 724.85 रुपये तक पहुंच गया। यह कंपनी की 52 वीक हाई है।
1 साल में निवेशकों को पैसा दोगुना
पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 63 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 151.80 प्रतिशत का लाभ मिला है। पिछले 2 साल की बात करें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक निवेशकों को 260 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 261.10 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।