84000% का रिटर्न, शेयर ने ₹1 लाख किया ₹50 लाख, 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
- Multibagger Stock: डायमंड पावर के शेयरों में बीते 3 साल के दौरान 84000 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 1 लाख रुपये से बढ़कर 50 लाख रुपये हो गया है।
Diamond Power Infrastructure Ltd: शेयर बाजार में पिछले एक साल में इस स्टॉक ने पूरा खेल ही बदल कर रख दिया है। एक साल पहले सस्ते भाव में बिकने वाले इस कंपनी के शेयरों का भाव अब 1200 रुपये को क्रॉस कर गया है। हम बात कर रहें मालामाल करने वाली कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर की। कंपनी के शेयरों में आज फिर अपर सर्किट लगा है।
शेयर अपर सर्किट पर
कल यानी सोमवार को बीएसई में शेयर 1192.60 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। लेकिन अब ये स्टॉक आज 2 प्रतिशत की तेजी के सा 1216.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। 18 सितंबर 2023 को कंपनी के शेयरों का भाव 22.11 रुपये पर था। तब से अबतक यह स्टॉक 1216.45 रुपये पर पहुंच गया। यानी महज 9 महीने में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 5400 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 6410.34 करोड़ रुपये का है।
1 लाख रुपये के निवेश पर मिला 50 लाख रुपये का रिटर्न
बीते 3 साल के दौरान डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 84018 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी तब जिन निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा उनका पैसा 50 रुपये हो गया होगा। बता दें, यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन इक्वीपमेंट्स बेचती है।
Trendlyen के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों का भाव बीते एक साल में 62,603.60 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 754 प्रतिशत बढ़ा है।
2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
कंपनी ने पहली बार 2009 में बोनस शेयर निवेशकों को दिया था। तब कंपनी ने 1:3 के हिसाब से बोनस शेयर दिया था। वहीं, आखिरी बार डायमंड पावर ने 2013 में बोनस शेयर बांटा था। तब निवेशकों को 1:3 से बोनस शेयर मिला था। बता दें, 2013 में ही आखिरी बार कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।