Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़john cockerill india ltd stock doubled money in just 13 days today jumps 18 percent

13 दिन में पैसा डबल, इस स्टॉक को खरीदने की मची होड़, आज 18% चढ़ा भाव

  • शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से John Cockerill India के शेयरों का बोलबाला है। 13 दिनों में इस कंपनी के शेयरों का भाव 98 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, आज इस स्टॉक की कीमतों में 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 June 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock News: शेयर बाजार में आज John Cockerill India Limited के शेयरों में 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 5462.60 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 6443 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बीते 2 दिनो में इस स्टॉक का भाव 42 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है।

ये भी पढ़ें:Zomato के शेयरों में तेजी, एक नहीं 3-3 एक्सपर्ट्स बुलिश, दिया नया टारगेट प्राइस

5 जून को कंपनी के शेयरों का भाव 3250 रुपये के लेवल पर था। पिछले 13 दिनों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 98 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यानी निवेशकों का पैसा इस दौरान लगभग दोगुना हो गया है।

पिछले महीने कंपनी ट्रेड की थी एक्स-डिविडेंड

कंपनी 6 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। पहली बार कंपनी 6 अगस्त 2001 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी एक शेयर 2 रुपये का डिविडेंड मिला था। फिर 6 साल बाद कंपनी 9 रुपये का डिविडेंड दिया था। उसके बाद 2012 तक कंपनी ने लगातार डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़ें:कंपनी को मिला ₹2333 करोड़ का काम, शेयर 3% चढ़ा, इसी हफ्ते Ex-Dividend डेट

शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन?

बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 90 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 120 प्रतिशत का लाभ मिला है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना हो गया है। कंपनी का 52 वीक हाई 2374 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2965.75 करोड़ रुपये का है।

कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत है। पब्लिक की हिस्सेदारी 24.91 प्रतिशत है। दिसंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी कुछ नहीं था। लेकिन मार्च तिमाही में यह बढ़कर 0.02 प्रतिशत हो गई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें