Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Waaree Energies Share jumps 90 percent from issue price

ग्रीन स्टॉक का धमाका, 5 दिन में 90% चढ़ा शेयर, निवेशक गदगद

  • Waaree Energies Share: वारी एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में इश्यू प्राइस से अबतक 93 प्रतिशत चढ़ चुका है। शुक्रवार वारी एनर्जी लिमिटेड के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 12:09 PM
share Share

Waaree Energies Share: सोलर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी वारी एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर कल 52 वीक हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों की कीमतों में लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी देखने को मिली है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस ग्रीन स्टॉक के विषय में विषय -

52 वीक हाई पर पहुंच गया स्टॉक

बीएसई में कल कंपनी के शेयर 2787 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी को देखने को मिली थी। जिसके बाद वारी एनर्जी के शेयरों का भाव 2908.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 2889.35 रुपये था।

ये भी पढ़ें:150 रुपये का डिविडेंड देने के बाद फिर से 95 रुपये का Dividend दे रही है कंपनी

हुई थी धमाकेदार लिस्टिंग

28 अक्टूबर को वारी एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजारों में डेब्यू किया था। बीएसई में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 70 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 2550 रुपये पर हुई थी। हालांकि, लिस्टिंग के दिन स्टॉक मुनाफा वसूली का भी शिकार हो गया था। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव 2336.80 रुपये के लेवल पर आ गया था। उसके बाद से शेयरों में रिकवरी देखने को मिली है।

वारी एनर्जी लिमिटेड का प्राइस बैंड 1427 रुपये से 1503 रुपये रहा है। इश्यू प्राइस से अबतक वारी एनर्जी के शेयर 93 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं। जोकि निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात है। वारी एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 9 शेयरों का बनाया गया था। बता दें, वारी एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ का साइज 43211.44 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 2.4 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किया है।

3 दिन के ओपनिंग के दौरान वारी एनर्जी आईपीओ को करीब 80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें