Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Kaycee Industries Share soared 1178 percent in 6 month company given 4 bonus Share

6 महीने में 1178% की तूफानी तेजी, 4 बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी, शेयरों का भी कर चुकी है बंटवारा

  • Multibagger Stock: केयसी इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले 6 महीने में 1178% चढ़ गए हैं। कंपनी ने इसी साल जुलाई में अपने शेयरहोल्डर्स को 4 बोनस शेयर बांटे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on

इलेक्ट्रिकल प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी केयसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में धुआंधार तेजी है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 2 पर्सेंट के उछाल के साथ 4263.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 1100 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। केयसी इंडस्ट्रीज ने पिछले दिनों अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। साथ ही, अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी किया है।

6 महीने में 1178% उछल गए कंपनी के शेयर
केयसी इंडस्ट्रीज (Kaycee Industries) के शेयर पिछले 6 महीने में 1178 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2024 को 333.54 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 4263.45 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 238 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में केयसी इंडस्ट्रीज के शेयर 1261.55 रुपये से बढ़कर 4200 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4263.45 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 208 रुपये है।

ये भी पढ़ें:38900% चढ़ गया यह छोटकू शेयर, 34 पैसे से पहुंच गया 130 रुपये के पार

दो साल में 3600% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
केयसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले 2 साल में 3604 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2022 को 115.08 रुपये पर थे। इलेक्ट्रिकल प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2024 को 4263.45 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 साल में केयसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में 6545 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 64.16 रुपये से बढ़कर 4200 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:एक साल में 600% उछला यह मल्टीबैगर, अब 10 टुकड़ों में शेयर बांटने का ऐलान

हर 1 शेयर पर कंपनी ने दिए हैं 4 बोनस शेयर
केयसी इंडस्ट्रीज ने जुलाई 2024 में अपने शेयरहोल्डर्स को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर का तोहफा दिया है। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2024 को बोनस की रिकॉर्ड डेट पर थे। साथ ही, कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी किया है। कंपनी ने 100 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों में बांटा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें