Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Citichem India IPO subscription 28 times so far gmp surges 30 rupees

2 दिन में 28 गुना तक सब्सक्रिप्शन, ₹70 प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट में भी तूफानी तेजी, 31 तक है मौका

  • Citichem India IPO: सिटीकेम इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को शुक्रवार, 27 दिसंबर को खुला और 31 दिसंबर को बंद होगा। दो दिन में इस इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस दौरान यह आईपीओ करीबन 28 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on

Citichem India IPO: सिटीकेम इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को शुक्रवार, 27 दिसंबर को खुला और 31 दिसंबर को बंद होगा। दो दिन में इस इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस दौरान यह आईपीओ करीबन 28 गुना सब्सक्राइब हुआ। पहले दिन लॉन्च के कुछ घंटों के भीतर ही इश्यू को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया था। इसका आईपीओ प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयर BSE पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, सिटीकेम इंडिया लिमिटेड आईपीओ ग्रे मार्केट में 30 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर करीबन 43% प्रीमियम के साथ 100 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ आवंटन स्थिति को बुधवार, 1 जनवरी, 2025 को फाइनल रूप दिए जाने की उम्मीद है। रिफंड गुरुवार, 2 जनवरी, 2025 को जारी किया जाएगा और आवंटियों को उसी दिन उनके डीमैट खातों में शेयर भी प्राप्त होंगे। कंपनी ने अपने शेयरों को शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव दिया है।

ये भी पढ़ें:1 लाख रुपये के 1 करोड़ रुपये तक बनाए, टाटा के इन 'दिग्गजों' ने किया मालामाल

क्या है डिटेल

केमिकल सप्लायर्स का लक्ष्य अपनी पहली शेयर बिक्री के जरिए शुरुआती बाजार से ₹12.6 करोड़ जुटाने का है। बीएसई एसएमई इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 31 दिसंबर तक खुला है। सिटीकेम इंडिया आईपीओ में पूरी तरह से ₹12.6 करोड़ मूल्य के 18 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है और बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (ओएफएस) कंपोनेंट नहीं है। न्यूनतम लॉट साइज 2,000 शेयर है। एक रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट साइज के लिए बोली लगा सकता है, जिसके लिए ₹1,40,000 के निवेश की आवश्यकता होती है। उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए, न्यूनतम निवेश ₹2,80,000 है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें