Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger IPO Kataria Industries share surges 96 to 207 rupees just in 3 month

3 महीने में पैसे डबल, कमाल का निकला यह IPO, ₹96 पर आया था और आज ₹207 के पार भाव

  • Multibagger IPO: एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कटारिया इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बाजार में अपनी शुरुआत के तीन महीने बाद ही यह यह शेयर मल्टीबैगर बन गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger IPO: एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड कटारिया इंडस्ट्रीज (Kataria Industries) ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बाजार में अपनी शुरुआत के तीन महीने बाद ही यह यह शेयर मल्टीबैगर बन गया है। हम बात कर रहे हैं कटारिया इंडस्ट्रीज के शेयर की। कटारिया इंडस्ट्रीज के शेयर आज एनएसई पर 207.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि कंपनी के शेयरों की जुलाई 2024 में 90 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी।

फिलहाल यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस ₹96 से 116 प्रतिशत चढ़ गया है। इसके अलावा ₹182 के लिस्टिंग प्राइस स्टॉक में लगभग 14 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें कि लिस्टिंग के कुछ ही समय बाद, कटारिया ने अगस्त 2024 में ₹247 का रिकॉर्ड उच्च स्तर हासिल किया था। हालांकि, तब से उस शिखर से लगभग 16 प्रतिशत की गिरावट है। उसी महीने के दौरान स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹167.65 पर भी पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें:₹1 के शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, इस खबर का असर
ये भी पढ़ें:वारी एनर्जीज IPO का अलॉटमेंट आज, चेक करें स्टेटस, लिस्टिंग पर होगा पैसा डबल!

₹54.58 करोड़ का था IPO

कटारिया इंडस्ट्रीज एक एसएमई आईपीओ था और ₹54.58 करोड़ का इश्यू था। निवेश के लिए यह 16 से 19 जुलाई, 2024 तक खुला था और 24 जुलाई, 2024 को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी शुरुआत हुई थी। इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹91 से ₹96 प्रति शेयर के बीच तय किया गया था। आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। तीन दिन में इसे 393.87 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर था। लिटेल निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि ₹1,15,200 थी, जबकि बड़े निवेशकों (एचएनआई) को कम से कम दो लॉट के लिए आवेदन करने की आवश्यकता थी, जिसकी राशि 2,400 शेयरों के लिए ₹2,30,400 थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें