Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Coffee Day Enterprises Share jumped 20 Percent NCLAT sets aside insolvency proceedings against company

रॉकेट सा भागा यह छोटकू शेयर, 20% उछल गए दाम, NCLAT से मिली है बड़ी राहत

  • कमजोर बाजार में भी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर 20% चढ़कर 25.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। नेशनल कंपनी लॉ अपेलिट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही को रद्द कर दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
रॉकेट सा भागा यह छोटकू शेयर, 20% उछल गए दाम, NCLAT से मिली है बड़ी राहत

कैफे कॉफी डे चेन पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कमजोर बाजार में भी कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर 20 पर्सेंट उछलकर 25.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को नेशनल कंपनी लॉ अपेलिट ट्रिब्यूनल (NCLAT) से बड़ी राहत मिली है। NCLAT चेन्नई ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही (इनसॉल्वेंसी प्रोसिडिंग्स) को रद्द कर दिया है।

NCLAT ने रद्द किया NCLT का आदेश
स्टॉक एक्सचेंज अनाउंसमेंट में कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा है कि नेशनल कंपनी लॉ अपेलिट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने उसकी अपील स्वीकार कर ली और नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के पिछले साल के उस ऑर्डर को रद्द कर दिया है, जिसमें कंपनी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रोसिडिंग्स शुरू करने के लिए कहा गया था। पिछले हफ्ते ही, कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कहा था कि उसके खिलाफ कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रेजॉलूशन प्रोसेस 22 फरवरी 2025 से फिर से शुरू कर दी गई है, क्योंकि NCLAT ने 21 फरवरी तक अपना फैसला नहीं दिया है। NCLT की बेंगलुरु बेंच ने 8 अगस्त 2024 को कंपनी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रोसिडिंग्स का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें:19% भर चुका है IPO, अभी दो दिन मिलेगा दांव लगाने का मौका, जानें GMP

एक साल में 54% से ज्यादा लुढ़क गए हैं कंपनी के शेयर
कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 54 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2024 को 56.10 रुपये पर थे। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर 3 मार्च 2025 को 25.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 74.54 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 21.38 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 535 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें