Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh ambani company ril share may go up to 1606 rupees Morgan Stanley sees upside

₹1600 के पार जाएगा मुकेश अंबानी की कंपनी का यह शेयर, मॉर्गन स्टेनली का अनुमान, 34 एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

  • Stock To Buy: ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में कहा कि यह तेल और गैस से लेकर रिटेल कंपनी पर 'ओवर वेट' बना हुआ है। मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर ₹1,606 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो बुधवार के बंद प्राइस 1226 रुपये से 30% की संभावित बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
₹1600 के पार जाएगा मुकेश अंबानी की कंपनी का यह शेयर, मॉर्गन स्टेनली का अनुमान, 34 एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

Reliance Industries Share: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर में आज गुरुवार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 1% से अधिक चढ़कर 1239.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में कहा कि यह तेल और गैस से लेकर रिटेल कंपनी पर 'ओवर वेट' बना हुआ है। मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक पर ₹1,606 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो बुधवार के बंद प्राइस 1226 रुपये से 30% की संभावित बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कवरेज करने वाले 38 एनालिस्ट में से 34 ने 'बाय' रेटिंग दी है, तीन ने 'सेल' की रेटिंग दी है, जबकि अन्य ने स्टॉक पर 'होल्ड' रेटिंग दी है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगभग 400 मिलियन डॉलर के प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI Scheme) के साथ 10 गीगावॉट बैटरी क्षमता बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ एक समझौते पर साइन किए थे। ब्रोकरेज ने कहा कि इस पर पिछले साल से काम चल रहा है, लेकिन यह घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज की नई एनर्जी प्लान के एग्जिक्यूशन पर प्रकाश डालती है। इसमें कहा गया है कि यह कॉन्ट्रैक्ट भारत में विकसित न्यू एनर्जी सप्लाई चेन के लिए घरेलू विनिर्माण प्राप्त करने की सरकारी पहल का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:₹1 लाख के निवेश को बनाया ₹3 करोड़, अब गिरता ही जा रहा शेयर, 68% टूट गया भाव
ये भी पढ़ें:₹117 तक जाएगा यह पावर शेयर, एक्सपर्ट का अनुमान, LIC के पास भी 40 करोड़ शेयर

दिसंबर तिमाही के नतीजे

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के खुदरा कारोबार में तेजी आने, दूरसंचार क्षेत्र में कमाई बढ़ने के साथ पेट्रोरसायन कारोबार का अच्छा प्रदर्शन बरकरार रहने से लाभ बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18,540 करोड़ रुपये यानी 13.70 रुपये प्रति शेयर रहा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 17,265 करोड़ रुपये यानी 12.76 रुपये प्रति शेयर का लाभ हुआ था। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 16,563 करोड़ रुपये रहा था।

(डिस्क्लेमर: एनलिस्ट्स द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनकी अपनी हैं। लाइव हिन्दुस्तान निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें