Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh ambani company ril given 11 ratio of bonus share record date check eligibility

दिवाली से पहले मुकेश अंबानी की कंपनी देगी हर 1 पर 1 शेयर फ्री, कल है खरीदारी का आखिरी मौका, चेक करें डिटेल

  • मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अगले सप्ताह फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले सप्ताह सोमवार, 28 अक्टूबर को तय किया गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

RIL bonus share issue: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अगले सप्ताह फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले सप्ताह सोमवार, 28 अक्टूबर को तय किया गया है। ऐसे में जिन निवेशकों के पास दी गई तारीख तक उनके डीमैट खातों में शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयरों के लिए एलिजिबल माना जाएगा। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को एक शेयर बदले एक बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी। यह सात साल में पहला मौका है जब कंपनी बोनस शेयर देगी। बता दें कि आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज मामूली तेजी के साथ 2679.95 रुपये पर पहुंच गए थे।

कंपनी ने बांटे हैं पहले भी बोनस शेयर

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस ने इससे पहले सितंबर, 2017 में बोनस शेयर जारी किये थे। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 1:1 रेशियो में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी देने की सिफारिश की है। यानी मौजूदा प्रत्येक एक शेयर पर 10 रुपये अंकित मूल्य का नया इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा। रिलायंस ने 2017 में 1:1 बोनस शेयर जारी करने से पहले, 2009 में 1:1 बोनस शेयर जारी किया था।

ये भी पढ़ें:₹500 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- दिवाली पर खरीदें, देगा मुनाफा
ये भी पढ़ें:दिवाली बाद बढ़ेगी इस बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया! शेयर खरीदने की लूट, ₹82 भाव

एजीएम में किया गया था ऐलान

मुकेश अंबानी ने आरआईएल को अगस्त 2024 में 47वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी, जिसे बाद में कंपनी के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी थी। बोर्ड ने अधिकृत शेयर पूंजी को 15,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने की भी मंजूरी दी थी। बोनस शेयर कंपनी के सिक्योरिटीज प्रीमियम खाते, सामान्य रिजर्व से पूंजीकरण करके जारी किए जाएंगे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें