दिवाली बाद बढ़ेगी इस बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया! शेयर खरीदने की लूट, ₹82 पर आया भाव
- IDBI Bank Disinvestment Update: आईडीबीआई बैंक के शेयर आज बुधवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में 6% तक की तेजी देखी गई और बैंक के शेयर 82.49 रुपये पर पहुंच गए थे।
IDBI Bank Disinvestment Update: आईडीबीआई बैंक के शेयर आज बुधवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयरों में 6% तक की तेजी देखी गई और बैंक के शेयर 82.49 रुपये पर पहुंच गए थे। दरअसल, खबर है कि आईडीबीआई बैंक में स्ट्रैटेजिक हिस्सेदारी की बिक्री अब बिना किसी देरी के आगे बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से 'प्राथमिक' मंजूरी हासिल कर ली है कि कोई रेगुलेटरी बाधाएं दूर न रहें। सूत्रों के मुताबिक, इसकी बिक्री की प्रोसेस नवंबर में शुरू होने वाली है। बता दें कि आईडीबीआई बैंक का मार्केट कैप 87,470 करोड़ रुपये है।
क्या है डिटेल
ईटी नाउ ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार आईडीबीआई बैंक के विनिवेश को आगे बढ़ा रही है। संभावित बोलीदाताओं के लिए ड्यू गेलिगेंस प्रोसेस नवंबर में शुरू होने वाली है, बैंक की रणनीतिक बिक्री के लिए वित्तीय बोलियां वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में प्रस्तुत किए जाने की संभावना है।
सरकार की 61% हिस्सेदारी
बता दें कि IDBI बैंक में भारत सरकार की लगभग 61 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बैंक के प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया जनवरी 2023 में शुरू हुई थी। अब इसके इसी वित्तीय वर्ष में पूरा होने की उम्मीद है। 7 अक्टूबर, 2022 को पहला प्रारंभिक सूचना ज्ञापन (पीआईएम) जारी होने के बाद से आईडीबीआई बैंक के विनिवेश में कई देरी का सामना करना पड़ा है, जिसमें रुचि की अभिव्यक्ति की मांग की गई थी। परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ता नियुक्त करने का दूसरा प्रयास पिछले साल नवंबर में किया गया था, जब शुरुआती प्रयास खराब प्रतिक्रिया के कारण रद्द कर दिया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।