आशीष कचौलिया के निवेश वाली कंपनी का शेयर 2 दिन में 14% चढ़ा, Q4 नतीजों के बाद दांव लगाने को निवेशक आतुर
दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया (Ashish Kacholia) के निवेश वाली कंपनी अमि ऑर्गेनिक (Ami Organics) के शेयरों में आज 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1243 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया (Ashish Kacholia) के निवेश वाली कंपनी अमि ऑर्गेनिक (Ami Organics) के शेयरों में आज 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1243 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 2.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 1162.20 रुपये के लेवल पर था। बता दें, अमि ऑर्गेनिक के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मार्च तिमाही के रिजल्ट को माना जा रहा है।
बीते 2 कारोबारी दिन के दौरान अमि ऑर्गेनिक्स के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई (स्टॉक स्प्लिट के बाद) 1321.75 रुपये रहा है।
दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन
जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स के बाद) 62.70 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 144 प्रतिशत बढ़ा है। एक साल पहले इसी तिमाही में अमि ऑर्गेनिक का प्रॉफिट 25.70 करोड़ रुपये रहा है। चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवन्यू 308.50 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 37.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
2 टुकड़ों में बंट चुका है शेयर
पिछले महीने 25 तारीख को अमि ऑर्गेनिक के शेयर एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड कर चुके हैं। कंपनी के शेयरों का बंटवारा तब 2 हिस्सों में किया गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो गया है। बता दें, पिछले साल सितंबर के महीने में कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुके हैं। एक शेयर पर कंपनी ने 3 रुपये का डिविडेंड दिया था।
आशीष कचौलिया के पास कितने शेयर
दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया के पास अमि ऑर्गेनिक के 704,974 शेयर हैं। उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.72 प्रतिशत थी। आशीष कचौलिया ने दिसंबर तिमाही के दौरान 0.12 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाई है। दिसंबर क्वार्टर के दौरान उनकी कंपनी में कुल हिस्सेदारी 1.84 प्रतिशत हिस्सा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।