5500% की तूफानी तेजी, 2 रुपये से 120 रुपये के पार पहुंच गया यह छोटकू शेयर
- मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयर सोमवार को 11% से ज्यादा के उछाल के साथ 120.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 5500 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
स्मॉलकैप कंपनी मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 11 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 120.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयरों में पिछले 5 साल में 5500 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। इस अवधि में स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 2 रुपये से बढ़कर 120 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 273.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 90.40 रुपये है।
5500% से अधिक उछल गया यह छोटकू शेयर
मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड (Mufin Green Finance) के शेयरों में पिछले 5 साल में 5547 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयर 22 नवंबर 2019 को 2.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2024 को 120.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में मुफिन ग्रीन फाइनेंस के शेयरों में 4450 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 2.65 रुपये से बढ़कर 120 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 233 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।
कंपनी को सितंबर तिमाही में हुआ 5 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा
मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड (Mufin Green Finance) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 5.71 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के मुकाबले मुफिन ग्रीन फाइनेंस का मुनाफा 42.39 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4.01 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का रेवेन्यू सितंबर 2024 तिमाही में 120 पर्सेंट बढ़कर 46.20 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में मुफिन ग्रीन फाइनेंस का रेवेन्यू 21 करोड़ रुपये था।
बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है कंपनी
मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने जुलाई 2023 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने अप्रैल 2023 में अपने शेयरों का भी बंटवारा किया। कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।