Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Banco Products Share rallied 40 Percent in 3 days Company announced bonus Share

3 दिन में 40% उछल गया यह स्मॉलकैप शेयर, 1 पर 1 फ्री शेयर बांट रही है कंपनी, 17 साल बाद दे रही बड़ा तोहफा

  • बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 3 दिन में 40% से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी बोनस शेयर के ऐलान के बाद आई है। बैंको प्रॉडक्ट्स ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देना रिकमंड किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 01:21 PM
share Share

स्मॉलकैप कंपनी बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयर सोमवार को BSE में 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 987 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। 3 दिन में बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 40 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल बोनस शेयर बांटने के ऐलान के बाद आया है। बैंको प्रॉडक्ट्स (Banco Products) के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 505.35 रुपये है।

हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की तैयारी
बैंको प्रॉडक्ट्स (Banco Products) के बोर्ड ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू करना रिकमंड किया है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 1 फ्री शेयर देगी। बैंको प्रॉडक्ट्स ने 17 साल के अंतराल के बाद बोनस शेयर अनाउंस किया है। इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2007 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू किया था। यानी, कंपनी ने 1 पर 1 फ्री शेयर बांटा था। बैंको प्रॉडक्ट्स का मार्केट कैप भी 6900 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:कमजोर बाजार में रॉकेट बना सोलर शेयर, कंपनी ने किया है तीसरे बोनस शेयर का ऐलान

3 दिन में कंपनी के शेयरों में 40% से ज्यादा की तेजी
बैंको प्रॉडक्ट्स (Banco Products) के शेयरों में पिछले 3 दिन में 40 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2024 को 701 रुपये पर बंद हुए थे। बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयर 18 नवंबर 2024 को 987 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 70 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 20 नवंबर 2023 को 584.35 रुपये पर थे। बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयर 18 नवंबर 2024 को 987 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 साल में बैंको प्रॉडक्ट्स के शेयरों में 900 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 22 नवंबर 2019 को 95.65 रुपये पर थे, जो कि 18 नवंबर 2024 को 987 रुपये पर पहुंच गए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें