Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MTNL Share rallied 63 Percent in just 5 days Investors money doubled in 2 month

5 दिन में ही 63% चढ़ गया यह शेयर, 2 महीने में दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा

  • MTNL के शेयर पिछले 5 दिन में 63% चढ़ गए हैं। टेलिकॉम कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 02:21 PM
share Share

महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में गजब की तेजी आई है। एमटीएनएल (MTNL) के शेयर शुक्रवार को 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 70.42 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के अपने नए हाई पर जा पहुंचे हैं। एमटीएनएल के शेयरों में पिछले 5 दिन में 63 पर्सेंट का उछाल आया है। टेलिकॉम कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 19.37 रुपये है। जुलाई में अब तक MTNL के शेयरों में 68 पर्सेंट की तेजी आई है।

5 दिन में 63% उछला MTNL का शेयर
महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयर पिछले 5 दिन में 63 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 12 जुलाई 2024 को 42.76 रुपये पर थे। एमटीएनएल (MTNL) के शेयर शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को 70.42 रुपये पर पहुंच गए थे। वहीं, 1 जुलाई 2024 को टेलिकॉम कंपनी के शेयर 41.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 जुलाई 2024 को 70.42 रुपये पर जा पहुंचे हैं। महानगर टेलिकॉम निगम लिमिटेड का मार्केट कैप 4367 करोड़ रुपये के करीब है।

ये भी पढ़ें:पतंजलि फूड्स ने तिमाही नतीजों का किया ऐलान, नेट प्रॉफिट में 3 गुना हुआ इजाफा

2 महीने में ही डबल किया लोगों का पैसा
महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों ने 2 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। एमटीएनएल के शेयर 13 मई 2024 को 33.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 जुलाई 2024 को 70.42 रुपये पर पहुंच गए थे। 2 महीने से कुछ ज्यादा समय में एमटीएनएल के शेयरों में 107 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में MTNL के शेयरों में 255 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 19 रुपये से बढ़कर 70 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:इन बैंकों में FD करने पर मिलता है 9.60% तक ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

MTNL ने 37.5 करोड़ रुपये के लोन इंस्टॉलमेंट पर किया डिफॉल्ट
महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) ने पंजाब एंड सिंध बैंक को चुकाए जाने वाले 37.5 करोड़ रुपये के लोन रिपेमेंट पर डिफॉल्ट किया है। एमटीएनएल ने शुक्रवार को यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को दी है। एमटीएनएल ने कहा है कि उसने प्रिंसिपल लोन अमाउंट के लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट के रिपेमेंट पर डिफॉल्ट किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें