Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़patanjali foods announced quarter result net profit jumped 3 times

पतंजलि फूड्स ने तिमाही नतीजों का किया ऐलान, नेट प्रॉफिट में 3 गुना हुआ इजाफा

  • Patanjali Foods Share Price: पतंजलि फूड्स ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में तीन गुना इजाफा हुआ है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमSat, 20 July 2024 02:21 PM
share Share

Patanjali Foods Ltd Share: खाद्य तेल और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली पतंजलि फूड्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट तीन गुना होकर 262.90 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 87.75 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की आय में गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजूद नेट प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिला है।

शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1591.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

 

ये भी पढ़ें:4 बार बोनस शेयर बांट चुकी सरकारी कंपनी ने दिया झटका, सोमवार को दिखेगा असर

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले एक साल के दौरान पतंजलि फूड्स के शेयरों का प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 25.3 प्रतिशत का रिटर्न ही देने में सफल हुआ है। वहीं, एक महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले लोगों 13.5 प्रतिशत का लाभ हुआ है। बीएसई में कंपनी का 1,769.15 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1,170.10 रुपये है। पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप 57,598.81 करोड़ रुपये का है।

कंपनी ने लगातार डिविडेंड देती आ रही है?

कंपनी ने आखिरी बार मार्च 2024 में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में कंपनी 6 रुपये का डिविडेंड दिया था।

पतंजलि ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में क्या है?

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि कम आय के बावजूद इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका लाभ बढ़ा है। कुल आय घटकर इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 7,202.35 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 7,810.50 करोड़ रुपये थी।

क्या-क्या काम करती है कंपनी?

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद द्वारा प्रवर्तित यह कंपनी खाद्य तेल, खाद्य एवं दैनिक उपयोग के सामान और पवन ऊर्जा उत्पादन क्षेत्रों में मौजूद है। यह पतंजलि, रुचि गोल्ड, महाकोश, न्यूट्रिला आदि जैसे ब्रांडों के माध्यम से अपने उत्पादों का मार्केटिंग करती है।

(भाषा के इनपुट के साथ)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजारों जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें