Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MRF Share tanked over 44000 rupee in a year

44000 रुपये से ज्यादा टूट गया यह शेयर, अब भी बना हुआ है लखटकिया

  • MRF के शेयर 5 मार्च 2024 को 147,000 रुपये पर थे। टायर कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 102626.85 रुपये पर बंद हुए हैं। एक साल में एमआरएफ के शेयर 44,373.15 रुपये टूट गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
44000 रुपये से ज्यादा टूट गया यह शेयर, अब भी बना हुआ है लखटकिया

टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) के शेयर मंगलवार को 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 102626.85 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक एमआरएफ के शेयर 20 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। कीमत के हिसाब से देखें तो एमआरएफ के शेयर इस साल अब तक 26000 रुपये से ज्यादा टूट गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में टायर कंपनी के शेयर 44000 रुपये से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार 4 मार्च को 1,02,500 रुपये पर पहुंचे और 52 हफ्ते का नया लो बनाया।

44,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट
एमआरएफ (MRF) के शेयरों में पिछले एक साल में 44,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। टायर कंपनी के शेयर 5 मार्च 2024 को 147,000 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 102626.85 रुपये पर बंद हुए हैं। एक साल में एमआरएफ के शेयर 44,373.15 रुपये टूट गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 11 पर्सेंट गिर गए हैं। कीमत के लिहाज से एमआरएफ के शेयरों में 12,243 रुपये की गिरावट आई है। एमआरएफ का मार्केट कैप भी घटकर 43,525 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:झुनझुनवाला फैमिली का इस शेयर पर बड़ा दांव, कमजोर बाजार में भी बना रॉकेट

6 महीने में 32000 रुपये से ज्यादा टूटे शेयर
टायर कंपनी एमआरएफ के शेयर पिछले 6 महीने में 24 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2024 को 1,35,329.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 102626.85 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में एमआरएफ के शेयरों में 32,702 रुपये की गिरावट आई है। पिछले तीन महीने में टायर कंपनी के शेयरों में 21 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। अगर तेजी की बात करें तो एमआरएफ के शेयर पिछले दो साल में 19 पर्सेंट के करीब उछल गए हैं। वहीं, पिछले 5 साल में टायर कंपनी के शेयरों में 54 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें