झुनझुनवाला फैमिली का इस शेयर पर बड़ा दांव, कमजोर बाजार में भी बना रॉकेट
- कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में कमजोर बाजार में भी तूफानी तेजी आई है। कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर मंगलवार को BSE में 14% से अधिक के उछाल के साथ 1744.35 रुपये पर बंद हुए हैं। झुनझुनवाला फैमिली का कॉनकॉर्ड बायोटेक पर बड़ा दांव है।

बल्क ड्रग बनाने वाली गुजरात बेस्ड कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में कमजोर बाजार में भी रॉकेट सी तेजी आई है। कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर मंगलवार को BSE में 14 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1744.35 रुपये पर बंद हुए हैं। झुनझुनवाला फैमिली का कॉनकॉर्ड बायोटेक पर बड़ा दांव है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2658 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1326.90 रुपये है।
741 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) के आईपीओ में शेयर का दाम 741 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 4 अगस्त 2023 को दांव लगाने के लिए खुला था और यह 8 अगस्त 2023 तक ओपन रहा। IPO प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 100 पर्सेंट से ज्यादा पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को BSE में 1744.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में 22 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 19 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। पिछले डेढ़ साल में कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में 80 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 968.15 रुपये से बढ़कर 1744 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 20 पर्सेंट का उछाल आया है।
झुनझुनवाला फैमिली के पास 24% हिस्सेदारी
झुनझुनवाला फैमिली की कई डिस्क्रेशनेरी ट्रस्ट्स के जरिए कॉनकॉर्ड बायोटेक में बड़ी हिस्सेदारी है। निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रेशनेरी ट्रस्ट के पास कंपनी के 83,99,732 शेयर या कंपनी में 8.03 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, आर्यमान झुनझुनवाला डिस्क्रेशनेरी ट्रस्ट के पास कॉनकॉर्ड बायोटेक के 83,99,754 शेयर या कंपनी में 8.03 पर्सेंट हिस्सेदारी है। आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रेशनेरी ट्रस्ट के पास कॉनकॉर्ड बायोटेक के 83,99,754 शेयर हैं। झुनझुनवाला फैमिली के पास कंपनी के टोटल 25,199,240 शेयर हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।