हर 10 ग्राम पर 12000 रुपये का फायदा, इस दाम पर गोल्ड खरीदने की सलाह
- घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल ने डोमेस्टिक मार्केट में 69000 रुपये प्रति 10 ग्राम और कॉमेक्स में 2250 डॉलर प्रति औंस के करीब दांव लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने क्रमश: 81000 रुपये और 2650 डॉलर का संभावित टारगेट दिया है।
सोने (गोल्ड) में निवेश करने की सोच रहे लोगों के लिए काम की खबर है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFS) ने इनवेस्टर्स को गोल्ड के लिए 'बाय ऑन डिप्स' (गिरावट पर खरीदारी करने) की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने घरेलू बाजार में 69000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और कॉमेक्स में 2250 डॉलर प्रति औंस के करीब दांव लगाने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने घरेलू मार्केट और कॉमेक्स के लिए संभावित टारगेट 81000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 2650 डॉलर प्रति औंस का दिया है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।
गोल्ड के रिस्क प्रीमियम में इजाफा
गोल्ड को लेकर घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का आउटलुक पॉजिटिव है। घरेलू मार्केट में गोल्ड की डिमांड मजबूत है और कई देशों के बीच बढ़ते तनाव की वजह से गोल्ड का रिस्क प्रीमियम बढ़ा है। भारत में गुरुवार को गोल्ड की कीमतें अपेक्षाकृत स्थिर रही हैं। 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 73210 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 67,110 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। जबकि, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.8 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2323.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
मजबूत डिमांड से सेंटीमेंट को मिल सकती है और मजबूती
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFS) की लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू गोल्ड मार्केट में इस साल अब तक 14 पर्सेंट का फायदा हुआ है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल में कमोडिटी रिसर्च के ग्रुप सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने गोल्ड का रिस्क प्रीमियम बढ़ाने में जियोपॉलिटिकल टेंशन और मजबूत यूएस इकनॉमिक इंडीकेटर्स की भूमिका पर जोर दिया है। उनका कहना है, 'त्योहारी और शादियों से जुड़ी घरेलू डिमांड सेंटीमेंट को और मजबूत कर सकती है।' दुनिया भर में गोल्ड को सुरक्षित निवेश माध्यम के रूप में देखा जाता है। वैश्विक हालात अस्थिर होने की स्थिति में निवेशक गोल्ड पर दांव लगाना पसंद करते हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।