अडानी के इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, ₹390 के पार जाएगा भाव, आपका है दांव?
- बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में अडानी विल्मर लिमिटेड का प्रॉफिट 67 प्रतिशत के उछाल के साथ 156.75 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी ने 93.61 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
Adani Wilmar share: गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी विल्मर के शेयरों में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा। इस माहौल के बीच अडानी विल्मर के शेयर 2.47 प्रतिशत बढ़कर 352.80 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, कारोबार के अंत में शेयर मामूली बढ़त के साथ 344.50 रुपये पर बंद हुए। इस कीमत पर पिछले एक साल में अडानी विल्मर के शेयर करीब 20 फीसदी टूट गया है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
तकनीकी विश्लेषकों के मुताबिक यह शेयर 360 रुपये से ज्यादा पर जा सकता है। चॉइस ब्रोकिंग में टेक रिसर्च और एल्गो के उपाध्यक्ष कुकुनाल वी पारर ने बिजनेस टुडे टीवी को बताया- डेली चार्ट पर स्टॉक पॉजिटिव दिख रहा है। 335 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए कोई इसमें पोजीशन शुरू करने पर विचार कर सकता है। अनुमानित शॉर्ट टर्म का टारगेट प्राइस 362 रुपये होगा। यदि शेयर इस लक्ष्य से आगे बढ़ता है तो भाव 380-395 रुपये के स्तर तक जा सकता है।
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा कि शेयर को सपोर्ट 325 रुपये पर होगा और ब्रेकआउट 365 रुपये पर होने की संभावना है। इस शेयर में 390 रुपये तक की तेजी आ सकती है। एक महीने के लिए अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज 300 रुपये से 400 रुपये के बीच होगी।
कंपनी के तिमाही नतीजे
बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में अडानी विल्मर लिमिटेड का प्रॉफिट 67 प्रतिशत के उछाल के साथ 156.75 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी ने 93.61 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। कंपनी की कुल आमदनी मार्च तिमाही में गिरकर 13,342.26 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 14,185.68 करोड़ रुपये थी।
बता दें कि अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल और दैनिक इस्तेमाल के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) कारोबार में है। यह अदानी समूह और सिंगापुर स्थित विल्मर के बीच एक समान संयुक्त उद्यम (जेवी) है। मार्च 2024 तक, प्रमोटरों के पास कंपनी में 87.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।