Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Monthly SIP of 5000 rupees can make investors crorepati in 21 years

5000 रुपये की SIP कितने सालों में बना देगी करोड़पति? समझें पूरा कैलकुलेशन

  • SIP: म्युचुअल फंड आज के समय में काफी लोकप्रिय है। उसमें से भी एसआईपी सबसे अधिक है। अगर कोई 10,000 रुपये की एसआईपीओ करवाता है तो वह 12 प्रतिशत के सालाना रिटर्न के हिसाब से 16 सालों में करोड़पति बन सकता है।

Tarun Pratap Singh मिंटSat, 2 Nov 2024 04:03 PM
share Share

Mutual Fund: म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए इनवेस्टर्स के पास कई विकल्प होते हैं। जिसमें से म्युचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) काफी लोकप्रिय है। लॉन्ग टर्म में म्युचुअल फंड ने 12 प्रतिशत से 15 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है। अब सवाल है कि अगर कोई निवेशक करोड़पति बनना चाहता है तो उसे कितने रुपये का निवेश हर महीने करना होगा। 5000 रुपये की मंथली एसआईपीओ (Monthly SIP) निवेशकों को कितने सालों में करोड़पति बना सकती है?

ये भी पढ़ें:Swiggy सहित इन 5 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, चेक करें प्राइस बैंड

10,000 रुपये की SIP कितने साल में बनाएगी करोड़पति?

मान लेते हैं कि कोई निवेशक 10,000 रुपये की एसआईपी 16 साल तक करता है। और 10 प्रतिशत का सालाना बढ़ोतरी करता है तो वह 1.03 करोड़ रुपये का फंड रिसीव कर सकता है। इस अनुमान में एनुअल एसआईपी यील्ड 12 प्रतिशत है।

कोई निवेशक अगर 10,000 रुपये की एसआईपी करता है तो उसे 43,13,368 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, इस पर उसे 10 प्रतिशत के हिसाब से 60,06,289 रुपये का ब्याज मिलेगा।

5000 रुपये की SIP में लगेगा कितना समय?

अगर कोई निवेशक 5000 रुपये की मंथलनी एसआईपी करवाता है और वह सालाना 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करता है। तो वह 21 साल में एक करोड़ से अधिक का फंड जुटा सकता है। 21 सालों में निवेशकों को 1.16 करोड़ रुपये फंड 12 प्रतिशत के सालाना रिटर्न पर मिल सकता है।

21 साल में 5000 रुपये की मंथली एसआईपी में निवेशकों को 38,40,150 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, इस निवेश पर इनवेस्टर्स को 77,96,275 रुपये का ब्याज मिल सकता है।

बाजार में आज कई कंपनियों के म्युचुअल फंड मंथली निवेश करने का मौका देते हैं। लेकिन किसी में भी निवेश करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि उसका पैसा किस तरह की कंपनियों पर लगेगा। साथ ही पिछले 3 से 5 सालों तक उस म्युचुअल फंड का प्रदर्शन कैसा रहा है।

(म्युचुअल फंड बाजार आधारित निवेश है। ऐसे में यहां नुकसान की संभावना बनी रहती है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें