Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़monsoon has stopped since june 12 sowing of kharif crop is getting delayed

12 जून से ठहरा है मानसून, खरीफ की फसल की बुआई में हो रही देरी

  • Monsoon: मानसून 12 जून से लगभग ठिठका हुआ है। इससे खरीफ की फसल की बुआई में देरी हो रही है। पहले 14 दिनों में धीरे-धीरे आगे बढ़ने और लगभग 40% हिस्से को कवर करने के बाद यह धीरे-धीरे आगे बढ़ा है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 20 June 2024 09:02 AM
share Share

केरल में दो दिन पहले दस्तक देने वाला और अपनी सामान्य तिथि से 6 दिन पहले पूर्वोत्तर में पहुंचा मानसून 12 जून से लगभग ठिठका हुआ है। इससे खरीफ की फसल की बुआई में देरी हो रही है। पहले 14 दिनों में धीरे-धीरे आगे बढ़ने और लगभग 40% हिस्से को कवर करने के बाद यह धीरे-धीरे आगे बढ़ा है। हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) अभी भी यह मानता है कि जुलाई-सितंबर के दौरान देश में काफी अच्छी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने मानसून की चाल में मौजूदा ठहराव के कारण पूरे देश के लिए जून की बारिश के अपने पूर्वानुमान को 'सामान्य' से घटाकर 'सामान्य से कम' कर दिया है।

पिछले डेटा से पता चलता है कि 1954 से कई सालों में 22 ला नीना गर्मियों में मानसून या तो 'सामान्य' था या 'सामान्य से ऊपर'। केवल 1974 और 2000 में यह सामान्य से कम था। आईएमडी ने पहले ही इस साल पूरे देश के लिए 'सामान्य से ऊपर' मानसूनी बारिश का अनुमान लगाया है।

मौजूदा ठहराव अपेक्षाकृत लंबा

टीओआई से अर्थ साइंस मिनिस्ट्री के जलवायु वैज्ञानिक और पूर्व सचिव माधवन राजीवन ने कहा, "मानसून के मौसम में मानसून का रुक जाना बहुत आम बात है। मानसून एक बार में आगे नहीं बढ़ता, लेकिन मौजूदा ठहराव अपेक्षाकृत लंबा है।

ये भी पढ़ें:पीएम किसान की किस्त का नहीं आया SMS तो फौरन करें यह काम

राजीवन ने कहा, "जून के अंतिम सप्ताह के दौरान इसकी उम्मीद है। वैसे भी, जून में कम बारिश होगी, लेकिन हमें चिंता नहीं करनी चाहिए। हमारे पास सामान्य मानसून होगा।"

मानसून में देरी से खेती पर प्रभाव

मानसून में देरी से खेती-किसानी पर इसका प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि, इससे खरीफ फसलों, जैसे धान की बुवाई में देरी होगी। इससे खरीफ फसलों की कटाई और अगली (रबी) फसलों की बुवाई के बीच का अंतर कम हो जाएगा। ऐसी स्थिति जो उत्तर-पश्चिम भारत में अधिक पराली जलाने की घटनाओं को जन्म देती है, क्योंकि किसानों को गेहूं और सरसों की बुवाई के लिए जमीन तैयार करने में जल्दबाजी करनी पड़ती है।

…तो क्या करें किसान

कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "हम किसानों को समय बचाने के लिए सीधे बीज वाली चावल विधि अपनाने की सलाह देंगे। किसान पहले से नर्सरी तैयार करने और रोपाई की पारंपरिक विधि को अपनाना जारी रखते हैं जिसमें बहुत समय लगता है।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें