Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़modi govt may sell stake in SCI share surges 8 percent stock price 267 rupees

मोदी सरकार बेचेगी इस कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी, शेयर खरीदने की लूट, ₹267 पर आया भाव

  • Shipping Corp of India Share: शिपिंग कॉर्प ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर लगातार फोकस में हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 12 June 2024 03:41 PM
share Share

Shipping Corp of India Share: शिपिंग कॉर्प ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार, 12 जून को 8.8 प्रतिशत चढ़ गए। शेयर के भाव आज 267.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, खबर है कि कंपनी के विनिवेश के करीब पहुंचने की उम्मीद से निवेशकों की सेंटिमेंट में सुधार हुआ। बता दें कि शिपिंग कॉर्प ऑफ इंडिया में सरकार की 63.75% हिस्सेदारी है।

क्या है रिपोर्ट

मनीकंट्रोल ने एक सीनियर सरकारी अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि शिपिंग कॉर्प की स्ट्रैटेजिक बिक्री आखिरकार बिना किसी देरी के शुरू होने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र से स्टांप शुल्क माफी पर मंजूरी मिल गई है। स्टांप शुल्क माफी लगभग 300 करोड़ रुपये थी। अधिकारी के मुताबिक, आम चुनावों के कारण भी विनिवेश में देरी हुई, जो अब खत्म हो चुके हैं। अब सरकार इसके विनिवेश पर फोकस कर सकती है।

 

ये भी पढ़ें:₹16 के शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, सालभर से दे रहा मुनाफा, अब 13 जून है अहम दिन
ये भी पढ़ें:IPO हो तो ऐसा: ₹115 पर आया था, आज ₹731 के पार पहुंच गया भाव, निवेशक मालामाल

कंपनी का कारोबार

एससीआई की गैर-प्रमुख संपत्तियों के विघटन और उसके बाद बाजार में लिस्टेड होने से शिपिंग कॉर्प की स्ट्रैटेजिक बिक्री के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अगले फेज में सरकार रणनीतिक बिक्री के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित करेगी, जिसमें लगभग 3,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। एससीआई की गैर-प्रमुख संपत्तियां, जो बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आती हैं। इस साल मार्च में शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स के रूप में अलग से एक्सचेंजों पर लिस्ट किया गया था। एससीआई के पास 70 जहाजों का बेड़ा है और यह भारत में सबसे बड़ी भारतीय शिपिंग कंपनी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें