Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Alpex Solar share surges 530 percent from 115 to 731 rupees from IPO price

IPO हो तो ऐसा: ₹115 पर आया था, आज ₹731 के पार पहुंच गया भाव, निवेशक मालामाल

  • Multibagger Stock: फरवरी 2024 में लिस्टिंग के बाद से एल्पेक्स सोलर (Alpex Solar) के शेयरों ने केवल चार महीनों में निवेशकों को 500% से अधिक रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 12 June 2024 02:46 PM
share Share

Multibagger Stock: फरवरी 2024 में लिस्टिंग के बाद से एल्पेक्स सोलर (Alpex Solar) के शेयरों ने केवल चार महीनों में निवेशकों को 500% से अधिक रिटर्न दिया है। एल्पेक्स सोलर के शेयर में आज बुधवार को 5% का अपर सर्किट लगा है और यह 731.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि इसका आईपीओ प्राइस ₹115 तय किया गया था। यानी तब से अब तक इसने 535% का तगड़ा रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि कंपनी के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग हुई थी। एल्पेक्स सोलर शेयर की कीमत एनएसई एसएमई पर इसकी लिस्टिंग कीमत ₹345.4 प्रति शेयर थी।

क्या है शेयरों में तेजी की वजह

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एल्पेक्स सोलर अधिक हाई पीवी मॉड्यूल और सोलर सिस्टम का प्रमुख ग्लोबल निर्माता है जो लागत प्रभावी होने के साथ-साथ उद्योग पर हावी है। अत्याधुनिक तकनीक और उच्च योग्य कार्यबल के साथ, कंपनी उद्योग में प्रमुख बनना चाहती है। हाल ही में, एल्पेक्स सोलर ने कोसी कोटवान मथुरा में 1.2 गीगावॉट ग्रीनफील्ड सुविधा बनाने की महत्वाकांक्षी विस्तार योजना का खुलासा किया। कंपनी पहले से ही अपनी सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा सुविधा में क्षमता का विस्तार कर रही है, जो आईपीओ टारगेट के अनुसार वित्त वर्ष 2025 तक 750 मेगावाट बढ़ाएगी। व्यवसाय को वित्त वर्ष 2026 तक 2.4 गीगावॉट की क्षमता का अनुमान है, जिससे यह भारत और अन्य विश्वव्यापी महत्वपूर्ण बाजारों में बढ़ती मांग को पूरा कर सकेगा। मार्च में, हरियाणा के न्यू एवं रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट और हरेडा, पंचकुला ने कंपनी को 1434 सौर जल पंपों और सिस्टम की सप्लाई, स्थापना और कमीशनिंग के लिए ₹43.70 करोड़ का एक ऑर्डर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी! रिवाइज होने वाली है सैलरी
ये भी पढ़ें:संकट में फंसी इस कंपनी के शेयर में भूचाल, ₹117 से टूटकर ₹9 पर आ गया भाव

मार्च तिमाही के नतीजे

एल्पेक्स सोलर का FY24 में रेवेन्यू 121% बढ़ाकर ₹404.43 करोड़ हो गया। FY24 में कंपनी का EBITDA 206% बढ़कर ₹37.58 करोड़ हो गया, जबकि शुद्ध लाभ 680% बढ़कर ₹29.05 करोड़ हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें