17 दिसंबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹35, ग्रे मार्केट में अभी से तूफानी तेजी
- NACDAC Infrastructure IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह से एक और आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है।
NACDAC Infrastructure IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह से एक और आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ- एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का है। कंपनी का आईपीओ 17 दिसंबर को खुलेगा और 19 दिसंबर को बंद होगा। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर एक एसएमई आईपीओ है। कंपनी इश्यू के जरिए ₹10.01 करोड़ जुटाएगी। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 4000 शेयरों के बाजार लॉट के साथ ₹33 से ₹35 तय किया गया है।
क्या चल रहा GMP?
Investorgain.com के मुताबिक, एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ ग्रे मार्केट में 21 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 56 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी पहले ही दिन यह शेयर 60% का मुनाफा करा सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयर 24 दिसंबर को बीएसई पर लिस्ट होंगे।
कंपनी का कारोबार
एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स और रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंटरनेशनल स्ट्रक्चर जैसे कंस्ट्रक्शन वर्क में विशेषज्ञता के कारण एक बड़ी कंपनी है। इसकी स्थापना 2012 में हुई थी। इसके अलावा, इस कंपनी को आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा प्रीमियम स्तर के रूप में मान्यता प्राप्त है। इसके पास आईएसओ का सर्टिफिकेट भी है जो क्वालिटी और मैनेजमेंट में अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है। वर्तमान में कंपनी का सिविल और संरचनात्मक निर्माण पर फोकस है, जिसमें इस्पात संरचना कार्य, पुल और संबंधित सिविल, संरचनात्मक और विद्युत कार्य शामिल हैं। एक कुशल टीम और जानकार और विशेषज्ञ प्रमोटरों के कारण कंपनी के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ, उन्होंने सरकार और उत्तराखंड के लिए लगभग 45 परियोजनाओं के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाएं भी पूरी की हैं। इसके अलावा, इस कंपनी के संचालन से कुल राजस्व 1172.19 लाख से बढ़कर 2480.52 लाख हो गया है, और EBITDA अनुपात 2023 में 105.48 था, जबकि 31 मार्च 2024 को 342.41 था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।