7 दिन में 120% चढ़ा यह नया नवेला स्टॉक, आगे लिए एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह, इसी महीने आया था IPO
- Mobikwik Share: 18 दिसंबर 2024 की शानदार लिस्टिंग के बाद भी Mobikwik के शेयरों में लगतार तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को एनएसई में कंपनी के शेयरों का भाव बाजार के बंद होने के समय पर 622.95 रुपये था।
Mobikwik Share: शेयर बाजार में शानदार डेब्यू के बाद मोबिक्वक (One Mobikwik Systems Limited) के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी की लिस्टिंग 58 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ हुई थी। 18 दिसंबर 2024 की शानदार लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में लगतार तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को एनएसई में कंपनी के शेयरों का भाव बाजार के बंद होने के समय पर 622.95 रुपये था। जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर आईपीओ के वक्त से अलॉट हुए होंगे उन्हें महज 7 दिन में 120 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या अब इस कंपनी के शेयरों को खरीदना फायदेमंद रहेगा या नहीं? आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय…
क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स?
ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्सबॉक्स से जुड़े अभिषेक पांड्या कहते हैं, “मोबिक्विक तीसरा सबसे वॉलेट रजिस्टर्ड वाला प्लेटफॉर्म है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी के पास 135.41 मिलियन यूजर्स थे। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को प्रॉफिट भी हुआ। EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष में जहां निगेटिव 21.24 प्रतिशत था। तो वहीं वित्त वर्ष 2024 में 4.18 प्रतिशत रहा है। जोकि दर्शता है कि कंपनी EBITDA और PAT स्तर पर मुनाफा बना रही है। काफी चुनौती पूर्ण क्षेत्र होने के बाद भी मोबिक्विक ने अपनी अच्छी जगह बनाई है।”
Lakshmishree Investment and Services की रिसर्च हेड अंशुल जैन कहते हैं, “चार्ट पैटर्न पर मोबिक्विक के शेयर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। हालिया लिस्टेड कंपनी ने 590 रुपये पर मजबूत बेस बनाया है। मोबिक्विक के शेयर जल्द ही 700 रुपये तक पहुंच सकते हैं।”
Hensex Securities से जुड़े एक्सपर्ट महेश एम ओझा ने मोबिक्विक के शेयरों के लिए 590 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 700 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स?
ब्रोकरेज हाउस स्टॉक्सबॉक्स से जुड़े अभिषेक पांड्या कहते हैं, “मोबिक्विक तीसरा सबसे वॉलेट रजिस्टर्ड वाला प्लेटफॉर्म है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी के पास 135.41 मिलियन यूजर्स थे। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को प्रॉफिट भी हुआ। EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष में जहां निगेटिव 21.24 प्रतिशत था। तो वहीं वित्त वर्ष 2024 में 4.18 प्रतिशत रहा है। जोकि दर्शता है कि कंपनी EBITDA और PAT स्तर पर मुनाफा बना रही है। काफी चुनौती पूर्ण क्षेत्र होने के बाद भी मोबिक्विक ने अपनी अच्छी जगह बनाई है।”
Lakshmishree Investment and Services की रिसर्च हेड अंशुल जैन कहते हैं, “चार्ट पैटर्न पर मोबिक्विक के शेयर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। हालिया लिस्टेड कंपनी ने 590 रुपये पर मजबूत बेस बनाया है। मोबिक्विक के शेयर जल्द ही 700 रुपये तक पहुंच सकते हैं।”
Hensex Securities से जुड़े एक्सपर्ट महेश एम ओझा ने मोबिक्विक के शेयरों के लिए 590 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 700 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
|#+|
मोबिक्विक आईपीओ
कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुला था। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया था। बीएसई में कंपनी की लिस्टिंग 442.25 रुपये प्रति शेयर और एनएसई में 440 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।