Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़investors have chance to bet on 6 companies ipo next week check details here

6 कंपनियों के IPO पर अगले हफ्ते मिलेगा दांव लगाने का मौका, पैसा लेकर रहें तैयार

  • IPO News: आईपीओ के लिहाज से अगला हफ्ता भी निवेशकों के लिए कई मौके लाएगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट का नाम भी शामिल है। अगले हफ्ते यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग की लिस्टिंग भी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 11:11 AM
share Share
Follow Us on

IPO News: आईपीओ के लिहाज से अगला हफ्ता भी निवेशकों के लिए कई मौके लाएगा। इंडो फार्म इक्विपमेंट का नाम भी शामिल है। अगले हफ्ते यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग की लिस्टिंग भी है। यानी प्राइमरी मार्केट पर निवेशकों की निगाह अगले हफ्ते रहेगी।

अगले हफ्ते इन कंपनियों के आईपीओ पर मिलेगा दांव लगाने का मौका?

1- Indo Farm Equipment IPO

इंडो इक्विपमेंट आईपीओ 31 दिसंबर को खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 2 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 204 रुपये से 215 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 69 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14835 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 85 रुपये के प्रीमियम पर है।

ये भी पढ़ें:₹368 करोड़ का काम मिलने के बाद PSU स्टॉक का भाव बढ़ा, कीमत अब ₹100 से कम

2- Anya Polytech NSE SME

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 13 रुपये से 14 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को 1,40,000 रुपये का दांव लगाना होगा। इस आईपीओ का साइज 44.80 करोड़ रुपये का है। बता दें, आईपीओ 30 दिसंबर को बंद हो रहा है।

3- सिटीकेम इंडिया आईपीओ (Citichem India IPO)

कंपनी के आईपीओ साइज 12.60 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी का आईपीओ 27 दिसंबर को खुल गया था। निवेशकों के पास 31 दिसंबर तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

4- Technichem Organics IPO

कंपनी का आईपीओ 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी ने 52 रुपये से 55 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के लिए 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,10,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

5- Leo Dry Fruits and Spices IPO

यह आईपीओ नए साल पर खुलेगा। कंपनी का आईपीओ 1 जनवरी से 3 जनवरी तक खुला रहेगा। आईपीओ के लिए कंपनी ने 51 रुपये से 52 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ का साइज 25.12 करोड़ रुपये का है।

6- Fabtech Technologies IPO

निवेशकों के लिए आईपीओ 3 जनवरी को खुल जाएगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड अभी तय नहीं हुआ है। बता दें, आईपीओ 7 जनवरी तक खुला रहेगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें