Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yash Highvoltage IPO going to close today GMP at 100 rupee

2 दिन में 11 गुना सब्सक्रिप्शन, IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका आज, GMP ₹100

  • IPO News: यश हाईवोल्टेज आईपीओ (Yash Highvoltage IPO) आज बंद हो जाएगा। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 12 दिसंबर को खुला था। पहले दो दिन में आईपीओ को 11 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। ग्रे मार्केट में आईपीओ 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 10:01 AM
share Share
Follow Us on

IPO News: यश हाईवोल्टेज आईपीओ (Yash Highvoltage IPO) आज बंद हो रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 110.01 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी 64.05 लाख शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 11.30 लाख शेयर जारी करेगी। यश हाईवोल्टेज आईपीओ 12 दिसंबर को खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 138 रुपये से 146 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,46,000 रुपये का दांव लगाना होगा।

क्या चल रहा है जीएमपी

ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ आज 100 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार 14 दिसंबर के बाद से ही कंपनी के जीएपमी में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। आईपीओ का ग्रे मार्केट में सबसे अधिक जीएमपी 130 रुपये रहा है। कंपनी 11 दिसंबर 2024 को इस स्तर पर थी।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 9 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, महज 6 महीने में किया है पैसा डबल

एंकर निवेशकों ने भी लगाया है दांव

कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर को एंकर निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 31.33 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों को जारी 50 प्रतिशत शेयर का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का है।

2 दिन तक 11 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन

आईपीओ को पहले दो दिन में 11 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटगरी में आईपीओ सबसे अधिक 18.18 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में आईपीओ 9 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में प्रस्तावित है। यश हाईवोल्टेज लिमिटेड ट्रांसफर बुशिंग करती है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान आईपीओ पर दांव लगाने की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें