Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KPI green energy big news came out stock going to split into 2 parts

1:2 के हिसाब से बंटने जा रहा मल्टीबैगर शेयर, आई बड़ी खबर, 2 बार बोनस स्टॉक दे चुकी है कंपनी

  • KPI Green Energy Share Price: केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। अब केपीआई ग्रीन एनर्जी को लेकर अब बड़ी खबर आई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 09:40 AM
share Share
Follow Us on

KPI Green Energy Stock Price: इस हफ्ते केपीआई ग्रीन एनर्जी के स्टॉक के प्रदर्शन पर सबकी निगाह रहेगी। कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर आई है। केपीआई ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी सन ड्रॉप्स के शेयरों को प्राइवेट निवेशक को अलॉट किए जाने की मंजूरी मिल गई है। बता दें, कंपनी के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें:Paytm को लेकर आई बड़ी खबर, सोमवार को कंपनी के शेयरों पर रहेगी सबकी नजर

कंपनी ने दी जानकारी में बताया कि सब्सिडियरी कंपनी सन ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड के 10,66,098 शेयरों को डॉ फारुक जी पटेल को प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर अलॉट कर दिया गया है। यह प्रस्तावित शेयर सन ड्रॉप्स के 16.62 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी गई है।

शेयरों का होगा बंटवारा

कंपनी के शेयरों का 2 हिस्सों में बंटवारा होने जा रहा है। 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 टुकड़ों में बांटा जाएगा। यह पहली बार शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। बता दें, रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

कंपनी 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने 2 बार बोनस शेयर दिया है। पहली बार कंपनी 18 जनवरी 2023 को एक्स बोनस स्टॉक ट्रे़ड कर चुकी है। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। वहीं, दूसरी बार कंपनी 15 फरवरी 2024 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था।

शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन

बीएसई में शुक्रवार को केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 3.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 1824.70 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 10.999.77 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयर 52 वीक लो लेवल 355.61 रुपये है। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 413 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें