Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Microcap Stock multibase india share surges 100 percent just in 5 days

5 दिन में 100% चढ़ गया यह शेयर, लगातार लग रहा अपर सर्किट, ₹53 डिविडेंड दे रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट नजदीक

  • स्पेशल केमिकल कंपनी मल्टीबेस इंडिया के शेयर (Multibase India Ltd) लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में आज भी 10% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर आज 565.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 02:23 PM
share Share
Follow Us on

Microcap Stock- स्पेशल केमिकल कंपनी मल्टीबेस इंडिया के शेयर (Multibase India Ltd) लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में आज भी 10% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर आज 565.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए हैं। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। इसी के साथ यह शेयर 6 साल के हाई पर भी पहुंच गया। बता दें कि मल्टीबेस इंडिया के शेयर बीते 5 दिन से लगातार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान इसने 100% का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का लो प्राइस 216.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 713.41 करोड़ रुपये है।

क्या है डिटेल

यह स्टॉक सितंबर 2018 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था। 22 दिसंबर, 2017 को यह 779 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। 30 सितंबर, 2024 तक मल्टीबेस इंडिया के कुल बकाया शेयर 12.62 मिलियन थे, जिनमें से प्रमोटरों के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बाकी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी निवासी व्यक्तिगत निवेशकों (20.5 प्रतिशत), अनिवासी भारतीय (1.84 प्रतिशत), एचयूएफ (1.39 प्रतिशत) और कॉर्पोरेट निकायों (1.09 प्रतिशत) के पास थी।

ये भी पढ़ें:IPO प्राइस से 60% सस्ता मिल रहा यह शेयर, अब 5 दिन से खरीदने की मची है लूट

53 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी

कंपनी के बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 53 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश के बाद मल्टीबेस इंडिया के शेयर में तेज रैली शुरू हो गई। बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट के रूप में बुधवार, 27 नवंबर, 2024 तय की। कंपनी ने कहा कि उक्त अंतरिम डिविडेंड का भुगतान लागू करों के अधीन 12 दिसंबर, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा। वर्तमान में मल्टीबेस इंडिया बीएसई पर 'एक्स' समूह में कारोबार करता है। कंपनी का मार्केट कैप 713 करोड़ रुपये रहा।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग पर 110% रिटर्न की उम्मीद: खुलते ही IPO पर टूटे निवेशक, 10x सब्सक्रिप्शन

मल्टीबेस इंडिया पॉलीप्रोपाइलीन कंपाउंड, थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमेर, सिलिकॉन मास्टर बैच और थर्मोप्लास्टिक मास्टर बैच के निर्माण, व्यापार और बिक्री में लगी हुई है। कंपनी ऑटोमोटिव, उपभोक्ता और औद्योगिक और थर्मोप्लास्टिक एडिटिव्स में काम करती है, जिसके ग्राहक बड़े पैमाने पर भारत में मौजूद हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें