Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paytm share price may go up to 1000 rupees expert says buy share down 60 percent from ipo price

IPO प्राइस से 60% सस्ता मिल रहा यह शेयर, अब 5 दिन से खरीदने की मची है लूट, एक्सपर्ट बोले- ₹1000 पर जाएगा भाव

  • Paytm share price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान करीबन 7% तक चढ़ गए और 897.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 12:43 PM
share Share
Follow Us on

Paytm share price: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान करीबन 7% तक चढ़ गए और 897.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। पेटीएम के शेयरों में आज लगातार पांचवें दिन तेजी देखी गई। पांच दिन में कंपनी का यह शेयर 19% चढ़ा है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

क्या है टारगेट प्राइस?

बर्नस्टीन ने अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखते हुए पेटीएम के लिए अपने टारगेट प्राइस को पहले के ₹750 से बढ़ाकर ₹1,000 (18 प्रतिशत अधिक) प्रति शेयर कर दिया। बर्नस्टीन को उम्मीद है कि पेटीएम अपने ऋण संचालन का विस्तार करेगा और भुगतान मार्जिन में सुधार करेगा, जिससे संभावित रूप से प्रति शेयर बेस-केस आय (ईपीएस) अनुमान दोगुना हो जाएगा। ब्रोकरेज ने कई विकास चालकों पर प्रकाश डाला जो पेटीएम की लाभप्रदता को बढ़ा सकते हैं, जिसमें भुगतान मार्जिन में सुधार, नियामक परिवर्तन और कंपनी की ऋण रणनीति शामिल है।

ये भी पढ़ें:अडानी को एक और झटका, संकट के बीच हाथ से निकली बड़ी इंटरनेशनल डील
ये भी पढ़ें:65% लुढ़क सकता है यह शेयर, ₹2.4 तक आ सकता है शेयर का भाव, एक्सपर्ट बोले- बेच दो

पेटीएम का स्टॉक प्राइस

22 नवंबर को पेटीएम का स्टॉक 6.2 प्रतिशत बढ़कर ₹897.90 हो गया, जिससे इसकी तेजी लगातार पांचवें सत्र तक बढ़ गई। इन सत्रों में स्टॉक में 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। पिछले साल 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बावजूद स्टॉक 2024 में अब तक 41 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। बता दें कि नवंबर का महीना पेटीएम के लिए बेहद मजबूत रहा है, अब तक स्टॉक 16 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। बता दें कि पेटीएम साल 2021 का सबसे चर्चित आईपीओ रहा था। कंपनी ने 2150 रुपये के प्राइस बैंड पर आईपीओ लॉन्च किया था। तब से अब तक यह शेयर करीबन 60% नीचे आ गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें