Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajaj Steel Industries annouced record date for bonus issue investors gets

1 शेयर पर 3 शेयर फ्री दे रही है कंपनी, बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान

  • Bonus Issue: बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 10 नवंबर के बाद की तारीख को रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, कंपनी एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर जारी करेगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 06:11 PM
share Share

Bajaj Steel Industries Ltd Share Price: बीते एक साल से शेयर बाजार में शानदार रिटर्न देने वाली कंपनी बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बोनस शेयर (Bonus Share का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से बोनस इश्यू के लिए आज रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। बता दें, बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर के बाद है।

10 नवंबर के बाद है रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 शेयर पर 3 शेयर योग्य निवेशकों को बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 12 नवंबर दिन मंगलवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। आज यानी मंगलवार को कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजारों के साथ साझा की है। बता दें, बीएसई के डाटा के अनुसार बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देगी।

ये भी पढ़ें:बोनस शेयर की आहट मिलते ही कम चर्चित स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक, 13% चढ़ा भाव

6 महीने में कंपनी ने किया पैसा डबल

पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 68 प्रतिशत की तेजी आई है। Trendlyne के डाटा के अनुसार महज 6 महीने के अंदर बजाज स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 128 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड कर रहे निवेशकों को अबतक 176 प्रतिशत का लाभ मिला है।

बीएसई में आज कंपनी के शेयर बाजार बंद होने के समय पर 2939.65 रुपये के लेवल पर था। इससे पहले दिन में कंपनी के शेयर 2973.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी का 52 वीक हाई 3,499.75 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1018 रुपये है।

बजाज स्टील इंडस्ट्रीज नियमित अंतराल पर निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है। कंपनी आखिरी बार अगस्त के महीने में एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में भी कंपनी ने एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 3 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें