Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mazagon Dock Shipbuilders net profit 807 crore rupee share jumps today

डिफेंस कंपनी को हुआ 807 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, अचानक होने लगी शेयरों की खरीदारी

Defence Stock: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का रेवन्यू अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान 3143.62 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले कंपनी का रेवन्यू 2362.47 करोड़ रुपये रहा था। डिफेंस कंपनी का सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 30 प्रतिशत बढ़ा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी को हुआ 807 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, अचानक होने लगी शेयरों की खरीदारी

सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि दिसंबर तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 807.40 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 29.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 623.87 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:500% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों को लग गए पंख, मालामाल कर रहा है शेयर

कंपनी के लिए शानदार रही दिसंबर तिमाही

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का रेवन्यू अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान 3143.62 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले कंपनी का रेवन्यू 2362.47 करोड़ रुपये रहा था। डिफेंस कंपनी का सालाना आधार पर कंपनी का रेवन्यू 30 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, तिमाही दर तिमाही के आधार पर भी मझगांव डॉक का रेवन्यू 14 प्रतिशत बढ़ा है। इससे पहले की तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2756.83 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही की तुलना में 38.7 प्रतिशत बढ़ा है। सितंबर क्वार्टर में इस डिफेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट 581.84 करोड़ रुपये रहा था।

शेयरों में हलचल

बीएसई में कंपनी के शेयर 2197.55 के लेवल पर खुले थे। दिन में मझगांव डॉक के शेयर 2275.55 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 2231.85 पर था।

1 साल में 100 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है शेयर

आज की तेजी के बाद भी मझगांव डॉक के शेयरों में बीते एक महीने के दौरान 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, डिफेंस स्टॉक एक साल में 107 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। वहीं, 2 साल में स्टॉक का भाव 500 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें