तीसरे दिन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, 1 साल से मालामाल का रहा शेयर
- मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी शक्ति पम्प्स के शेयरों की कीमतों में आज फिर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव आज 5 प्रतिशत की उछाल की बाद 52 वीक हाई पर पहुंच गया।
Shakti Pumps India share price: शेयर बाजार में मालामाल करने वाले स्टॉक शक्ति पम्प्स इंडिया लिमिटिडे के शेयरों में गुरुवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। यह लगातार तीसरा सेशन है जब कंपनी के शेयरों की कीमतों में अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में तेज उछाल के पीछे की वजह चौथी तिमाही के मजबूत नतीजों को माना जा रहा है। बता दें, बीते 3 सत्रों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
52 वीक हाई पर पहुंचा शेयर
गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 2073.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। Trendlyne के डाटा के अनुसार बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों 94.70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल के दौरान शक्ति पम्प्स के शेयरों की कीमतों में 382 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो गया है।
आज 5 प्रतिशत की उछाल के बाद शक्ति पम्प्स के शेयरों का भाव 2073.35 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 406.20 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 4153.98 करोड़ रुपये का है।
मजबूत तिमाही नतीजे से निवेशक गदगद
पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 89.70 करोड़ रुपये रहा है। जबकि एक साल पहले यह 2.2 करोड़ रुपये था। वहीं, अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक कंपनी को 45.2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। बता दें, जनवरी से मार्च 2024 तक शक्ति पम्प्स 609.30 करोड़ रुपये का रेवन्यू हुआ है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।