मारुति सुजुकी को 3650 करोड़ रुपये का मुनाफा, 13000 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
- मारुति सुजुकी को जून 2024 तिमाही में 3650 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। मारुति सुजुकी के शेयर 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 13390 रुपये पर पहुंचे हैं।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तगड़ा फायदा हुआ है। मारुति सुजुकी को जून 2024 तिमाही में 3650 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले मारुति सुजुकी का मुनाफा सालाना आधार पर 46.9 पर्सेंट बढ़ा है। मारुति सुजुकी के शेयरों में भी बुधवार को अच्छी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 13,390 रुपये पर पहुंच गए और उन्होंने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 13167.95 रुपये पर बंद हुए हैं।
33875 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यू
मारुति सुजुकी का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 9.82 पर्सेंट बढ़कर 33875 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, जून 2024 तिमाही में मारुति सुजुकी का मार्जिन 12.6 पर्सेंट रहा है। ऑटोमोबाइल कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि लागत घटाने से जुड़ी कोशिशों, अनुकूल कमोडिटी प्राइसेज और फॉरेन एक्सचेंज की वजह से कंपनी के मुनाफे में यह उछाल आया है।
कंपनी ने जून तिमाही में बेचीं 521868 गाड़ियां
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 521,868 गाड़ियां बेची हैं। ऑटोमोबाइल कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.8 पर्सेंट ज्यादा कारें बेची हैं। जून 2024 तिमाही में घरेलू बाजार में कंपनी ने 451308 गाड़ियों की बिक्री की है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले यह 3.8 पर्सेंट ज्यादा है। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की एक्सपोर्ट सेल्स 70560 यूनिट्स की रही है। पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले कंपनी की एक्सपोर्ट सेल्स 11.6 पर्सेंट बढ़ी है। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 5.9 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, नेट सेल्स में 7.7 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।