Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Motors Promoted Automobile Corporation of Goa Share jumped 20 Percent after robust result

रॉकेट बना टाटा मोटर्स प्रमोटेड यह शेयर, मजबूत नतीजों के बाद 20% की तेजी

  • टाटा मोटर्स प्रमोटेड कंपनी ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा के शेयर बुधवार को 20% की तेजी के साथ 2861 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने नए हाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अच्छे नतीजे की वजह से आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स प्रमोटेड कंपनी ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा (ACGL) के शेयर रॉकेट बन गए हैं। ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 2861 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा के शेयरों में यह तेजी मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आई है।

77% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा (ACGL) का मुनाफा सालाना आधार पर 77 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को जून 2024 तिमाही में 17.92 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 10.1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा के शेयरों ने अपने पिछले हाई को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी के शेयरों का पिछला हाई लेवल 2540 रुपये है। कंपनी के शेयर 20 जून 2024 को इस लेवल पर थे। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 34.7 पर्सेंट बढ़कर 203.32 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 150.98 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:996 करोड़ रुपये का मुनाफा, 18% से ज्यादा चढ़ गए टोरेंट पावर के शेयर

एक साल में शेयरों में 110% की तेजी
ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा के शेयरों में पिछले एक साल में 110 पर्सेंट की तेजी आई है। टाटा मोटर्स प्रमोटेड कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2023 को 1355.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2024 को 2861 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 100 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 1411.25 रुपये पर थे, जो कि 31 जुलाई 2024 को 2861 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:56 रुपये का यह शेयर पहले ही दिन 112 रुपये पर, बाजार में उतरते ही लगा अपर सर्किट

कंपनी में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी
ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा, टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड (TMFL) प्रमोटेड कंपनी है। टाटा मोटर्स की ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा में 48.98 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड के पास 0.79 पर्सेंट हिस्सेदारी है। कंपनी बस बॉडी की मैन्युफैक्चरिंग और असेंबलिंग का काम करती है। साथ ही, कंपनी कमर्शियल व्हीकल्स के लिए शीट मेटल कंपोनेंट्स बनाती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें