Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maruti Suzuki Promoted Bharat Seats declared 11 bonus share surges 4 pc 216 rupees price

17 साल बाद बोनस शेयर का ऐलान, 1 पर 1 शेयर फ्री देगी कंपनी, खरीदने को टूटे निवेशक, ₹216 पर आया भाव

  • Bonus share: भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रमोटेड कंपनी भारत सीट्स लिमिटेड (Bharat Seats Ltd) ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 02:33 PM
share Share

Bonus share: भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रमोटेड कंपनी भारत सीट्स लिमिटेड (Bharat Seats Ltd) ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। भारत सीट्स रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए एक बोनस शेयर जारी करेगी। यानी 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया गया है। बता दें कि शेयरों के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट अभी बोर्ड द्वारा तय नहीं की गई है। फ्री शेयरों का इश्यू शेयरधारकों की मंजूरी और अन्य रेगुलेटरी अप्रूवल के तहत है। बता दें कि बोनस शेयर के ऐलान के बाद भारत सीट्स के शेयर में 4% से अधिक की तेजी दर्ज की गई और यह 216.75 रुपये पर पहुंच गया।

क्या है डिटेल

17 साल से अधिक समय में यह पहला मौका है जब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने 2007 में प्रत्येक एक शेयर के लिए एक मुफ्त शेयर जारी किया था। भारत सीट्स लिमिटेड ने भी मंगलवार को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए, जहां उसका शुद्ध लाभ ₹7 करोड़ पर स्थिर रहा। तिमाही के लिए राजस्व एक साल पहले की तिमाही से 1.7% बढ़कर ₹291 करोड़ हो गया। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (ईबीआईटीडीए) साल-दर-साल 4.7% बढ़कर ₹17.8 करोड़ हो गई, जबकि मार्जिन 6% पर स्थिर रहा। भारत सीट्स ने सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए अपने शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार मारुति सुजुकी इंडिया को प्रमोटर के रूप में क्लासिफाइड किया है। भारत की सबसे बड़ी यात्री कार निर्माता कंपनी की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के साथ भारत सीट्स में 14.81% हिस्सेदारी है, जिसकी इतनी ही हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:₹31 के शेयर को खरीदने की मची लूट, दिग्गज कंपनी ने खरीदे हैं 3 लाख नए शेयर

कंपनी का कारोबार

एक अन्य सूचीबद्ध कंपनी एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स को भी भारत सीट्स द्वारा प्रमोटर के रूप में वर्गीकृत किया गया है। सितंबर तिमाही के अंत में एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स की कंपनी में 28.66% हिस्सेदारी थी। भारत सीट्स भारतीय रेलवे के लिए सीटिंग सिस्टम के साथ-साथ चार पहिया और दोपहिया वाहनों के लिए सीटिंग सिस्टम, एनवीएच कंपोनेंट्स और बॉडी सीलिंग पार्ट्स के निर्माण में सक्रिय है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें