मार्क जुकरबर्ग की इस घड़ी की हो रही खूब चर्चा, कीमत 900000 डॉलर
- मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का एक वीडियो काफी चर्चा में है।मार्क जुकरबर्ग इस वीडियो में 900000 डॉलर के लिमिटेड एडिशन घड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। यह कंपनी का लिमिटेड घड़ियां ही बनाती है।
फेसबुक, वाट्सएफ जैसी कंपनियों का संचालन करने वाली मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का एक वीडियो काफी चर्चा में है। चर्चा की वजह उनके कलाई में बंधी घड़ी है। मार्क जुकरबर्ग इस वीडियो में 900000 डॉलर के लिमिटेड एडिशन घड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। जुकरबर्ग इस वीडियो में अमेरिका में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में थर्ड पार्टी फैक्ट चेकिंग सिस्टम को खत्म करने के कंपनी के फैसले को विस्तार से समझाते हुए नजर आ रहे हैं।
किस कंपनी की घड़ी है?
मेटा प्लेटफॉर्म के चेयरमैन जुकरबर्ग ने Greubel Forsey ‘Hand Made 1’ घड़ी अपने बाएं हाथ पर पहनी हुई थी। बता दें, मंगलवार को कंपनी ने फेसबुक पर यह वीडियो प्रस्तुत किया था।
यह बहुत ही दुर्लभ और मंहगी घड़ी है। Greubel Forsey सालाना एक या दो ही हैंड मेट घड़ी बनाती है। टैक्स को अगर हटा दें तो इस घड़ी कीमत 8,95,500 डॉलर है। हालांकि, इस पूरे मसले पर मेटा के प्रवक्ता ने कोई जवाब नहीं दिया है। मार्क जुकरबर्ग बीते कुछ समय से मैकेनिकल स्विच वाच पहने हुए नजर आए हैं। जो दर्शाता है कि उन्हें ये घड़ियां कितनी पसंद हैं। इससे पहले इस अरबपति बिजनेसमैन को Patek Philippe और FP Journe की घड़िया पहने हुए देखा गया था।
साल में कुछ ही घड़ियां बनाती है Greubel Forsey
Greubel Forsey एक प्रीमियम वाच कंपनी है। क्योंकि इनकी घड़ियां बहुत महंगी होती हैं इसलिए बड़ी संख्या में लोगों के मुंह से इसकी चर्चा नहीं होती। लेकिन अरबपतियों के बीच इस कंपनी ने खास जगह बनाई है। Greubel Forsey साल में कुछ सौ घड़ियां ही बनाती है। जिस मॉडल को जुकरबर्ग ने पहन रखा था उस घड़ी के सभी अधिकतर पार्ट्स कंपनी ने बनाए थे।
मेटा के चेयरमैन जुकरबर्ग के सबसे मंहगी घड़ी पहनने पर Greubel Forsey के सीईओ Michel Nydegger ने कहा, “ऐसे व्यक्ति जिन्होंने मॉडर्न डिजिटल फील्ड में बदलाव के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनसे इस तरह का प्रोत्साहन मिलना खुशी की बात है।”
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।