Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Manaksia Coated Metals share jumps 2800 percent in 5 year new news came out

5 साल में 2800% चढ़ा यह सस्ता स्टॉक, 26 दिसंबर को कंपनी के बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

  • Multibagger Stocks: पिछले 5 साल में 2800 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने वाली कंपनी Manaksia Coated Metals & Industries को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कंपनी ने 26 दिसंबर को इसकी जानकारी शेयर बाजारों को दी गई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 03:35 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Stocks: निवेशकों को बीते 5 साल से शानदार रिटर्न देने वाली कंपनी Manaksia Coated Metals & Industries को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि 26 दिसंबर 2024 को कंपनी के बोर्ड ने 134.55 करोड़ रुपये प्रीफ्रेंशियल इश्यू जरिए जुटाने का अप्रूवल दे दिया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 111.96 रुपये के लेवल पर था।

इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?

Manaksia Coated Metals & Industries ने बताया है कि 2.07 करोड़ कंवर्टिबल वारेंट्स 65 रुपये के हिसाब से इश्यू किए जाएंगे। इस पैसा कर्ज घटाने के लिए, प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए आदि के लिए प्रयोग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:7 दिन में 120% चढ़ा यह नया नवेला स्टॉक, आगे लिए एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन रहा है शानदार

Manaksia Coated Metals के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 82 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 280 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 114.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 28 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 831 करोड़ रुपये का है।

Manaksia Coated Metals के शेयरों की कीमतों में बीते 5 साल के दौरान 2800 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में महज 89 प्रतिशत की तेजी ही आई है।

कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कितनी?

बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही तक 69.19 प्रतिशत थी। और पब्लिक की हिस्सेदारी 30.81 प्रतिशत थी। पिछले कुछ क्वार्टर से प्रमोटर्स और पब्लिक के शेयर होल्डिंग में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। बता दें, इस कंपनी ने निवेशकों को 3 बार डिविडेंड दिया है। 2021 में कंपनी ने एक शेयर पर 0.03 रुपये, 2023 में 0.03 रुपये और 2024 में 0.05 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें